WPL 2024: RCB ने जीता पहला खिताब, तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

WPL 2024: रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है. महिला खिलाडि़यों ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता,

Update: 2024-03-18 03:44 GMT

WPL 2024: रविवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है. महिला खिलाडि़यों ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता, जिसके बारे में आरसीबी के अधिकांश समर्थकों का मानना है कि यह लंबे समय से बाकी था. 

महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था. एक तरफ आरसीबी की टीम थी जो टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल मुकाबला खेल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ पहले सीजन में फाइनल में आकर चूकने वाली मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स थी. 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, अपनी पसंद के हिसाब से बल्लेबाजी चुनी और फिर ओपनरों ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई। यहां से ऐसा लगा कि दिल्ली स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टारगेट सेट करेगी.

दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने सिर्फ 6 ओवरों में ही टीम को 61 रनों तक पहुंचा दिया था. खास तौर पर युवा भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने बैंगलोर की हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की. मगर, इसके बाद मैच ऐसा पलटा की दिल्ली ने अपनी हार की कहानी खुद लिख दी। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि पहली 6 ओवर में इतनी खतरनाक बल्लेबाजी करने वाली टीम मात्र 23 रन पर अपने 7 विकेट खो देगी.

एक ओवर में आए 3 विकेटों ने दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल और लेग स्पिनर आशा शोभना ने भी दिल्ली को संभलने का मौका नहीं दिया। इस तरह 64 पर कोई विकेट नहीं गंवाने वाली दिल्ली ने अगले 23 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए।दिल्ली ने शैफाली वर्मा (44) और मेग लैनिंग (23) रन की बदौलत 114 रन जोड़े. वहीं, आरसीबी से श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट लिए. जवाब में आरसीबी से डिवाइन (32) और स्मृति मंधाना (31) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई.

Tags:    

Similar News