India-South Africa 2nd ODI: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा वन डे मैच: रायपुर में विराट कोहली को देखकर रोने लगी महिला फैन, गुलाब देकर किया होटल में वेलकम

Virat Kohali Ko Dekh kar Roi Mahila Fan: रायपुर: क्रिकेट प्रेमियों के लिए कल का दिन खास रहने वाला है, क्योंकि छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी है। इस बीच जब विराट कोहली होटल पहुंचे तो उनको इतने करीब से देखकर एक महिला फैन रोने लगी (Virat Kohali Ko Dekh kar Roi Mahila Fan) और उनका स्वागत करते हुए उन्हें गुलाब भी दिया।

Update: 2025-12-02 07:42 GMT

India-South Africa 2nd ODI

Virat Kohali Ko Dekh kar Roi Mahila Fan:  रायपुर:  क्रिकेट प्रेमियों के लिए कल का दिन खास रहने वाला है, क्योंकि छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी है। इस बीच जब विराट कोहली होटल पहुंचे तो उनको इतने करीब से देखकर एक महिला फैन रोने लगी (Virat Kohali Ko Dekh kar Roi Mahila Fan) और उनका स्वागत करते हुए उन्हें गुलाब भी दिया।

विराट कोहली को देखकर रोने लगी महिला फैन 

राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें सोमवार को रायपुर पहुंची, वहीं जब सभी खिलाड़ी होटल पहुंचे तो एक महिला फैन विराट कोहली को इतने पास से  देखकर रोने लगी और उनका स्वागत करते हुए उन्हें गुलाब भी दिया। 

दोनों टीमें आज करेंगे प्रैक्टिस

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आज प्रैक्टिस करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, तो वहीं शाम साढे पांच बजे भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे। प्रैक्टिस के दौरान आम नागरिकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ बीसीसीआई के कार्डधारी को ही एंट्री की इजाजत होगी। 

भारतीय खिलाड़ी

भारत: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

अफ्रीका टीम के खिलाड़ी

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्क्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी और रुबिन हरमन। 

क्रिकेट को लेकर खेल प्रमियों में भारी उत्साह

खिलाड़ियों के मूवमेंट के लिए एयरपोर्ट से होटल और स्टेडियम तक वीआईपी रूट तय किये गये हैं। भारतीय खिलाड़ी व अफ्रीका के क्रिकेटर रायपुर के मेफेयर होटल में ठहरेंगे। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मुंबई से विशेष लग्जरी बसे पहले से रायपुर पहुंच चुकी है। दर्शकों के बैठने की सुविधा को लेकर भी पहले ही स्टेडियम की टूटी कुर्सियों को बदल दिया गया है। क्रिकेट को लेकर खेल प्रमियों में भारी उत्साह है।                 

मैच के दौरान कड़ी सुरक्षा

रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। मैच के दौरान करीब 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम तक पुलिस की कड़ी पहरेदारी रहेगी।

पासधारी वाहनों के लिए पार्किंग

पासधारी वाहन जिन्हे पार्किंग पास A,B,C,D, E,F,G जारी हुआ है वे सेरीखेड़ी ओव्हर ब्रीज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A,B,C,D,E F G में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।

मध्यम/भारी माल वाहनों का आवागमन प्रतिबंध

3 दिसम्बर को क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश अपरान्ह 12 बजे से रात्रि 1 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग स्थान पर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते है।

स्टेडियम में प्रवेश पर जो वस्तुये प्रतिबंधित की गयी है

01. शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका तंबाखु, माचिस-लाईटर्स व अन्य ज्वलनशील पदार्थ ।

02. बॉटल, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र

03. कुर्सी-स्टूल, छाता, रूल, ब्लैड्स, स्कैट्स, बोर्ड, डंडा, हॉकी स्टीक, झण्डा

04. आग्नेयअस्त्र, फटाका, चाकु, कटार, तलवार ,कैची, काटने वाले तेज धारदार व अन्य खतरनाक वस्तु

05. खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर

06. हैण्ड बैग, सुटकेश, लेडिज बैग, कागज का पैकेट

07. लैपटॉप, हैण्डीकेम केमरा, लेजर लाईट, सूचनात्मक लाईट, फ्लैस लाईट

08. फरफ्युम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोड़कर) सिरिंज, पेन, पेसिंल, फुग्गे, खेलने वाले गेद

09. लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, जानवर

10. प्रचार उत्पाद सामग्री, सभी प्रकार का सिक्का               

Tags:    

Similar News