IND vs SL टी-20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन, टी-20 में श्रीलंका को 34 रन से हराया...

Update: 2022-06-24 08:37 GMT
नईदिल्ली I भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका से पहला टी 20 मैच गुरूवार को 34 रनों से जीत लिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ स्पिनर राधा यादव (2/22) ने शानदार गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया और 5 विकेट पर 104 रन ही बना सकीं। भारत की ओर से दीप्ति, पूजा और शेफाली ने 1-1 विकेट चटकाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 रन पर ही भारत के दो विकेट गिर गए। स्मृति मंधाना (1) और मेघना (0) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) ने शेफाली का अच्छा साथ दिया और टीम को 50 का आंकड़ा पार कराया। दोनों के आउट होने के बाद जैमिमा ने रिचा (11) और पूजा (14) के साथ छोटो-छोटी महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम का स्कोर 138 रन तक पहुंचा

जैमिमा ने 27 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाया। 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआत से ही दबाव में रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाती रहीं। 54 रन तक आते-आते श्रीलंकाई टीम अपने 4 विकेट खो चुकी थीं। कविशा दिलहारी की 47 रन की नाबाद पारी की बदौलत टीम जैसे-तैसे 100 रन का आंकड़ा पार कर सकी। अब दूसरा टी-20 मैच 25 जून को दांबुला में ही खेला जाएगा।













Tags:    

Similar News