IND VS NZ T20: रायपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 मैच, आज से टिकट की बुकिंग शुरु, जानिए कहां, कैसे और कितने में मिलेगा टिकट

IND VS NZ T20 Ticket: रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL के दो मैच के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मैच खेला जाएगा। वहीं भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच के लिए टिकट (IND VS NZ T20 Ticket) बिक्री आज से शुरु होगी, तो चलिए जानते हैं कि टिकट कहां, कैसे और कितने में मिलेगा...

Update: 2026-01-15 11:18 GMT

IND VS NZ T20

IND VS NZ T20 Ticket: रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL के दो मैच के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मैच खेला जाएगा। वहीं भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच के लिए टिकट (IND VS NZ T20 Ticket) बिक्री आज से शुरु होगी, तो चलिए जानते हैं कि टिकट कहां, कैसे और कितने में मिलेगा।

आज से शुरु होगी टिकट बिक्री   

भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच के लिए टिकट की बिक्री आज यानी की 15 जनवरी 2026 से शुरु होने जा रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच के टिकट बिक्री और स्टेडियम व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच का टिकट आज शाम 7 बजे से ऑनलाइन उप्लब्ध होंगे। 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेप्शन की सुविधा मिलेगी। अगर आप भी टिकट खरीदना चाहते हैं तो https://ticketgenie.in/ विजिट कर सकते हैं। 

टिकट सिटिंग और प्राइस 

  • छात्रों के लिए 800 रुपए 
  • अपर सिटिंग- 2000 रुपए 
  • लोअर सिटिंग- 2200  से लेकर 3000 और 3500 रुपए तक 
  • सिल्वर सिटिंग- 7500 रुपए 
  • गोल्ड सिटिंग- 10,000 रुपए 
  • प्लैटिनम- 12,500 रुपए   
  • कॉर्पोरेट बॉक्स- 25,000 रुपए

IND VS NZ टीम का T20 स्क्वाॉड

भारतीय टीम का T20 स्क्वाॉड- सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), अक्षर पटेल (वाइस कैप्टन), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन होंगे।

न्यूजीलैंड T20 स्क्वाॉड- मिचेल सैंटनर (कैप्टन), माइकन ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवान कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिफ्स, रचिन रवींद्र, टिम  रॉबिन्सन और ईश सोढी होंगे। 

रायपुर में खेले जाएंगे IPL के दो मैच

वहीं आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL के दो मैच भी खेले जाएंगे। इसी को लेकर RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से 13 जनवरी को मुलाकात की। इस दौरान RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को RCB की जर्सी भेंट की  

Tags:    

Similar News