IND vs NZ T20 Live Match: रायपुर में आज IND vs NZ टी 20 मैच, ट्रैफिक से बचने करें इस रूट का इस्तेमाल, जानिए कब से कब तक मिलेगी एंट्री, ये चीजें नहीं ले जा पाएंगे अंदर

IND vs NZ T20 Live Match: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें भी रायपुर पहुंच चुकी है।

Update: 2026-01-23 04:32 GMT

Raipur Me IND vs NZ T20 Match: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी, क्योंकि यहां भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें भी रायपुर पहुंच चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि स्टेडियम में कब से कब तक एंट्री मिलेगी, ट्रैफिक से बचने के लिए किस रूट का इस्तेमाल करें और कौन सी चीजें स्टेडियम में प्रतिबंधित रहेंगी। 

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने किए कई बड़े बदलाव

बता दें कि आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की दोनों टीमें गुरुवार को रायपुर पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने इस बार कई बड़े बदलाव किए हैं, जैसे कि सीट पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। फर्स्ट इवनिंग के बाद स्टेडियम में किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं दी जाएगी। अवैध एंट्री रोकने के लिए कड़े इंतेजाम किए गए हैं और स्टेडियम के अंदर कई चीजों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

ट्रैफिक रूट और पार्किंग व्यवस्था

रायपुर शहर से आने वाले दर्शक- तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे 53 से होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज-नया रायपुर के सांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में पहुंचेंगे। 

बिलासपुर से आने वाले दर्शक- बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला- रिंग रोड नम्बर-03-विधानसभा चौक-नेशनल हाइवे क्र-53-मंदिर हसौद होकर नवागांव से परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में पहुंचेंगे।

बलौदाबाजार-खरोरा से आने वाले दर्शक- विधानसभा ओव्हरब्रीज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक-रोड नंम्बर-03 -मंदिर हसौद होकर नवागांव से परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में पहुंचेंगे।



जगदलपुर-धमतरी से आने वाले दर्शक- अभनपुर केन्द्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में पहुंचेंगे।

दुर्ग-भिलाई से आने वाले दर्शक- टाटीबंध से रिंग रोड 01 से होकर पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 से होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से सत्यसांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में पहुंचेंगे।

महासमुंद-सरायपाली से आने वाले दर्शक- आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में पहुंचेंगे।




स्टेडियम में ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित

  • शराब, बीड़ी, गुटखा, सिगरेट सहित अन्य नशे का सामान। 
  • माचिस और लाइटर जैसे ज्वलनशील पदार्थ। 
  • चाकू,  तलवार और डंडा सहित अन्य खतरनाक सामान। 
  • बच्चों के खाने-पीने के सामान को छोड़कर अन्य सामान स्टेडियम के अंदर नहीं ले जा सकते। 
  • प्रचार सामग्री सहित सिक्का ले जाना मना है। 

कब से कब तक मिलेगी एंट्री

मैच शाम 7 बजे से शुरु हो जाएगी, तो ऐसे में दर्शकों को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक एंट्री मिलेगी। 

टिकट के दाम और स्टैंड की जानकारी 

  • छात्रों के लिए 800 रुपए
  • अपर सिटिंग- 2000 रुपए
  • लोअर सिटिंग- 2200 से लेकर 3000 और 3500 रुपए तक
  • सिल्वर सिटिंग- 7500 रुपए
  • गोल्ड सिटिंग- 10,000 रुपए
  • प्लैटिनम- 12,500 रुपए
  • कॉर्पोरेट बॉक्स- 25,000 रुपए

IND VS NZ टीम का T20 स्क्वाॉड

भारतीय टीम का T20 स्क्वाॉड- सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), अक्षर पटेल (वाइस कैप्टन), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन होंगे।

न्यूजीलैंड T20 स्क्वाॉड- मिचेल सैंटनर (कैप्टन), माइकन ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवान कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिफ्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन और ईश सोढी होंगे।  

Tags:    

Similar News