Guru Khushwant Saheb and Akanksha Satyavanshi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने की अनुसूचित जाति मंत्री एवं सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब से सौजन्य मुलाकात...

Guru Khushwant Saheb and Akanksha Satyavanshi: गुरु खुशवंत साहेब ने शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर दी शुभकामनाएं

Update: 2025-11-10 14:41 GMT

Guru Khushwant Saheb and Akanksha Satyavanshi: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री, आरंग विधायक एवं सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब से आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ आकांक्षा सत्यवंशी ने उनके नवीन आवास M3, नवा रायपुर में सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान आकांक्षा सत्यवंशी जी ने गुरुगद्दी की पूजा-अर्चना कर गुरु खुशवंत साहेब जी को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु खुशवंत साहेब जी ने भी गुरु धर्म का निर्वहन करते हुए शुभाशीष प्रदान किया और शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्वकप जीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि, आकांक्षा सत्यवंशी जी ने अपने परिश्रम, लगन और निष्ठा से यह सिद्ध किया है कि प्रतिभा को अवसर मिले तो वह विश्व मंच पर भी छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन कर सकती है। वे न केवल छत्तीसगढ़ की बेटी हैं, बल्कि सतनामी समाज की भी गौरव हैं। उन्होंने आगे कहा कि आकांक्षा जी जैसी बेटियाँ छत्तीसगढ़ की नई दिशा और समाज की नई प्रेरणा हैं, जो यह संदेश देती हैं कि समर्पण और शिक्षा के बल पर हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। गुरु खुशवंत साहेब जी ने आगे कहा कि — सतनामी समाज और छत्तीसगढ़ की हर बेटी में असीम ऊर्जा और प्रतिभा है। हमें उन्हें अवसर, सम्मान और मंच देना होगा ताकि वे विश्व स्तर पर समाज और प्रदेश का गौरव बढ़ा सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्रीविष्णुदेव साय के नेतृत्व में खेल और युवा सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में खेल अकादमियों, खेल विज्ञान केंद्रों और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि हमारे युवा और खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। इस दौरान मंत्री ने आकांक्षा से आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों से प्रदेश के खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों को खेल और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन दें, जिससे राज्य और समाज दोनों का नाम गौरवान्वित हो।

अंत में मंत्री एवं गुरु खुशवंत साहेब ने आकांक्षा सत्यवंशी को छत्तीसगढ़ सरकार, सतनामी समाज और प्रदेश की जनता की ओर से सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags:    

Similar News