Cricketer Rinku Singh Threaten: रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली बड़ी धमकी: 5 करोड़ की मांगी फिरौती, जानिए पूरा मामला...
Cricketer Rinku Singh Threaten: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से बड़ी धमकी: 5 करोड़ की मांगी फिरौती, जानिए पूरा मामला...
Cricketer Rinku Singh Threaten: नईदिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, अंडरवर्ल्ड से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस बात का खुलासा किया है कि यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह यानी 'डी कंपनी' की ओर से दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन अलग-अलग धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। धमकी भरे ये मैसेज सीधे रिंकू सिंह को नहीं, बल्कि उनकी प्रमोशनल टीम को भेजे गए थे। क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह मामला एक व्यापक रैकेट से जुड़ा है, क्योंकि इसी तरह के धमकी भरे ईमेल जीशान सिद्दीकी को भी मिले थे। बता दें कि जीशान सिद्दीकी को उनके पिता और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ₹10 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी मिली थी।
बता दें कि, इस मामले में इंटरपोल की मदद से त्रिनिदाद और टोबैगो से आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जीशान को ये धमकी भरे ईमेल 19 से 21 अप्रैल के बीच मिले थे, जिसमें उन्हें फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।