Asia Cup 2023: रोहित ने Playing 11 में अचानक कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री

Asia Cup 2023: एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर नेपाल के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दूसरे मैच पर भी बारिश का साया बना रहेगा।

Update: 2023-09-04 10:38 GMT

Asia Cup 2023: एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर नेपाल के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दूसरे मैच पर भी बारिश का साया बना रहेगा।

फिलहाल, जो हालात हैं उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कहीं इसका नतीजा भी कुछ वैसा ही ना हो जाए, जैसा भारत-पाकिस्तान मैच का रहा था।

प्रतियोगिता के सुपर फोर चरण में आगे बढ़ने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है। हालांकि, टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है, क्योंकि बुमराह अपने बेटे अंगद के जन्म के लिए स्वदेश लौट आए थे।

यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी स्पेशल है। क्रिकेट इतिहास में भारत और नेपाल पहली बार आमने-सामने होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान),​​​​​​ कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी।

Tags:    

Similar News