अखिल भारतीय वॉलीबॉल खेल का उद्घाटन, विधायक राजेश मूणत बोले-खेलेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे

Update: 2025-01-03 14:35 GMT

रायपुर। हटकेश्वर नाथ वॉलीबॉल एवं मास्टर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित खारून नदी के पावन तट पर स्थित महादेव घाट स्थित ग्राउंड में अखिल भारतीय वॉलीबॉल खेल का उद्घाटन विधायक राजेश मूणत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस दौरान विधायक राजेश मूणत ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। मैं वॉलीबॉल के साथ ही साथ अन्य खेल के प्रति ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने का प्रयास करूंगा। मुख्य अतिथि द्वारा आगे कहा गया कि गया कि 40 वर्ष की उम्र के बाद खेलना अपने आप में उपलब्धि है। उपस्थित सारे दर्शको एवं यहां के ग्राउंड के सभी मेंबरों को राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता करने के लिए बधाई दी।

विधायक ने कहा कि आज 40 प्लस पुरुष वर्ग में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्य की टीम खेली, जिसमें छत्तीसगढ़ द्वारा पांच सेट के निर्णायक मैच में लगातार तीन सेटों से विजयी रही। दूसरा मैच कोरबा एवं उरकुरा के मध्य खेला जा रहा है। 5 सेट के पहले सेट उरकुरा की टीम जीत चुकी है। हमारे तकनीकी टीम से प्राप्त जानकारी अनुसार आज ओपन महिला वर्ग में रायपुर वर्सेस कोलकाता एवं साई वर्सेस आगरा की टीम में खेलेगी। आज उद्घाटन के कारण 4-5 मैच खेले जाने हैं। कल 4 तारीख को लगभग 16 मैच होंगे आज के खेल में दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा प्रतिसाद मिला। भविष्य में वालीबॉल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा ऐसी हमें आशा है। कल 4 तारीख को उत्तर प्रदेश, दुबई, पंजाब की टीमों का खेल देखने को मिलेगा।

Tags:    

Similar News