सौरव गांगुली ने खास मैच के लिए एशिया एकादश की लिस्ट की तैयार… बीसीबी को भेजे नाम… जानिये क्या होगा खास आयोजन

Update: 2020-02-21 14:51 GMT

नई दिल्ली 21 फरवरी 2020। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एशिया एकादश टीम के लिए चुनिंदा खिलाड़ियों के नाम भेज दिए हैं. ध्यान दिला दें कि बांग्लादेश अपने संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच ढाका में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दो टी-20 मैच करा रही है जो 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे.मामले से जुड़े सूत्र ने कहा कि गांगुली ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखने के बाद ही बीसीबी को नाम भेजे हैं.

शुरुआत में कुछ शक था कि कौन से खिलाड़ी इसमें खेलेंगे क्योंकि उपमहाद्वीप का हिस्सा होने के नाते पाकिस्तान के खिलाड़ी भी टीम में खेलेंगे और इस समय भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हैं. लेकिन अब साफ हो गया है कि कोहली, शमी, धवन और कुलदीप एशिया एकादश की टीम को प्रतिनिधित्व करेंगे. नामों को भेजे हुए कुछ समय हो चुका है क्योंकि बांग्लादेश बोर्ड को टीम तैयार करने के लिए बीसीसीआई से खिलाड़ियों की सूची चाहिए थी”

Tags:    

Similar News