Indian Team New Jersey: T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च!, सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले- सारा मूड खराब...

Indian Team New Jersey: T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च!, सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले- सारा मूड खराब...

Update: 2024-05-06 13:29 GMT

Indian Team New Jersey: नईदिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है। भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं और उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को मिली है। भारतीय स्क्वाड में 15 प्लेयर्स शामिल हैं वहीं चार खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिजर्व में चांस मिला है। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हुई है। जिस पर फैंस के रिऐक्शन आ रहे हैं। फैंस इस जर्सी को पसंद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने जर्सी पर तंज कसते हुए कहा है कि ये जर्सी ट्रेनिंग किट है, जबकि कुछ फैंस का कहना है कि ये सबसे खराब जर्सी है।

दरअसल, जिस तरह फैंस भारतीय टीम के ऐलान के इंतजार में थे, उसी तरह अब जर्सी के लॉन्च के इंतजार में हैं। यही कारण है कि जैसे ही एक जर्सी सोशल मीडिया पर लीक हुई तो उनको रिऐक्शन देखने वाले थे। इस जर्सी को इसलिए भी आधिकारिक समझा जा रहा है, क्योंकि इसमें बीसीसीआई के लोगो के ऊपर एक स्टार बना हुआ है, जिसका मतलब होता है कि भारत ने एक बार टी20 विश्व कप जीता है, जो एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में जीता था। टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर एडिडास है और एडिडास का लोगो भी सामने नजर आ रहा है। हालांकि, इस जर्सी को शायद इसलिए आधिकारिक नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इस पर ड्रीम 11 का लोगो है और आईसीसी इवेंट में लोगो सामने की तरफ नहीं होता है। मैन स्पॉन्सर का लोगो सिर्फ बाजू पर होता है। इस जर्सी का जो फोटो वायरल हो रहा है, वह भी किसी स्टोर का नजर आता है। ऐसे में इस पर कुछ भी कहना गलत होगा। यहां देखिए भारतीय टीम की नई जर्सी...

बता दें कि इस पर क्रिकेट फैंस ने जो रिऐक्शन दिए हैं, वह इस प्रकार हैं। एक फैन ने लिखा है, "यह अच्छी नहीं है।" एक अन्य फैन ने लिखा है, "यह ट्रेनिंग किट है।" एक और फैन लिखता है, "यह बहुत ही ज्यादा खराब है।" एक और फैन ने लिखा है, "तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया, किसने डिजाइन किया है?" एक और जबरा फैन लिखता है कि ये जर्सी स्क्वॉड जितनी खराब है।


Tags:    

Similar News