राजधानी के देवेंद्र नगर तिराहा से एक्सप्रेस वे तक सिक्स लेन सड़क बनाने का रास्ता साफ, सीएस मंडल ने कलेक्टर, कमिश्नर के साथ खड़े होकर तोड़वाई दुकानें

Update: 2020-10-26 06:19 GMT

रायपुर, 26 अक्टूबर 2020। स्टेशन रोड के देवेंद्र नगर तिराहे को एक्सप्रेस वे तक सिक्स लेन सड़क बनाने के लिए जिला प्रशासन ने आज सड़क किनारे दर्जन भर से अधिक दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया।
दुकानों को तोड़ने के दौरान चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल, कलेक्टर एस भारतीदासन और नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार मौजूद थे। दुकानों को तोड़ने के बाद सड़क चैड़ी देख इलाके के विधायक और हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन कुलदीप जुनेजा भी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि कल्पना नहीं थी कि इस सड़क की इस तरह चैड़ीकरण कराई जा सकती है।
ज्ञातव्य है, एक्सप्रेस वे तो बन गया था। लेकिन, देवेंद्र नगर से किसी को अगर एक्सप्रेस वे तक पहुंचने वाली सड़क सकरी थी। फोर लेन सड़क होने के बाद भी दुकानों के बेजा कब्जा के कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी।

 

Tags:    

Similar News