IPL पर कोरोना का संकट: शाहरुख ने किया ट्वीट, बोले- ‘सुरक्षा सबसे पहले’…

Update: 2020-03-14 13:35 GMT

नईदिल्ली 14 मार्च 2020। कोरोना वायरस का असर आईपीएल पर भी पड़ा है। आईपीएल की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इसका आयोजन 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल से होगा। हालांकि फैंस के साथ टीम मालिकों को भी निराशा हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने इस पर दो ट्वीट किए हैं।

शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैदान से बाहर सभी फ्रेंचाइजी मालिकों से मिलना अद्भुत रहा। खेल दर्शकों, खिलाड़ियों और शहरों की सुरक्षा सबसे पहले है। स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार ने जो भी निर्देश दिए हैं उनका पालन किया जाना चाहिए।’

शाहरुख ने इसके आगे लिखा- ‘उम्मीद है कि वायरस का प्रसार कम हो जाएगा और आईपीएल चल पड़ेगा। बीसीसीआई और टीमों के मालिकों ने सरकार के परामर्श के साथ निगाह बनाए रखी है।’

 

Tags:    

Similar News