शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, चार गेंदों में 4 विकेट झटक हासिल किया खास मुकाम…
नईदिल्ली 21 सितम्बर 2020. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इंग्लैंड में हो रहे वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कारनामा कर दिया है। एक मैच के दौरान उन्होंने कुल छह विकेट झटककर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हेम्पशायर ने 9 विकेट खोकर 141 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मिडिल की टीम 17 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बना लिए थे। जीत के लिए 18 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी लेकिन यहां पर शाहीन ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मैच का पासा पटल दिया। मिडिलसेक्स की टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई और इस तरह हेम्पशायर ने 20 रन से मैच अपने नाम किया।
हेम्पशायर की तरफ से खेलते हुए पारी का 18वां ओवर लेकर आए इस युवा गेंदबाज ने तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट हासिल कर पारी को खत्म किया। शाहीन की खास बात यह थी कि उन्होंने चारों विकेट बल्लेबाज को बोल्ड करके लिए। 17.3 गेंद पर अफरीदी ने जॉन सिम्पसन, स्टीव फिन और थिलन वाल्लाविटा को आउट कर हैट्रिक पूरी की। इसके बाद अगली गेंद पर टिम मुर्ताग का विकेट हासिल कर लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने की खास उपलब्धि हासिल कर ली।
WICKET | @iShaheenAfridi bowling 𝙧𝙤𝙘𝙠𝙚𝙩𝙨 🚀🔥@Middlesex_CCC 80-6 (14 overs)
📺 https://t.co/cNkJ7vdkkn or on free Hampshire Cricket App 📲 pic.twitter.com/659ZGgLFR3
— Hampshire Cricket (@hantscricket) September 20, 2020