OMG: बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने की सगाई… साउथ के इस एक्टर के साथ सगाई की तस्वीर की वायरल…

Update: 2020-09-08 10:27 GMT
OMG: बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने की सगाई… साउथ के इस एक्टर के साथ सगाई की तस्वीर की वायरल…
  • whatsapp icon

नयी दिल्ली 8 सितम्बर 2020. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के लिए सोमवार को उनका 37वां जन्मदिन बेहद ही खास रहा जिसे उनके अभिनेता बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल ने सगाई की अंगूठी पहनाकर यादगार बनाया. विशाल दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार है. उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में क्रिकेट भी खेला है.

पैर में चोट के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया था. इस साल की शुरुआत में ज्वाला ने ट्विटर के जरिए विशाल के साथ अपने रिश्ते की जानकारी दी थी. तमिल फिल्मों के अभिनेता और निर्माता विशाल ने ज्वाला के जन्मदिन पर उनके साथ मंगनी की.

विशाल ने सोशल मीडिया में सगाई की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं ज्वाला. नयी जिंदगी की शुरुआत. आओ सकारात्मक होकर हमारे, आर्यन, हमारे परिवारों, दोस्तों और आस-पास के लोगों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में काम करें. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.’

राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन रही युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ज्वाला ने भी उनके पोस्ट का जवाब देते हुए दिल के इमोजी के साथ लिखा, ‘नयी शुरुआत के लिए चीयर्स.’ ज्वाला ने भी ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘यह कल रात हुआ और क्या सुखद आश्चर्य रहा! आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं तो मुझे अहसास हुआ आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ है जिसमें हमारा परिवार, आर्यन, दोस्त और काम शामिल है. यह एक और शानदार यात्रा होगी!’

Tags:    

Similar News