अब इरफान पठान भी कोरोना संक्रमित, छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साथ खेले थे दोनों भाई

Update: 2021-03-30 04:05 GMT
अब इरफान पठान भी कोरोना संक्रमित, छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साथ खेले थे दोनों भाई
  • whatsapp icon

नई दिल्ली 30 मार्च 2021। भारतीय क्रिकेट टीम के कई पूर्व दिग्गजों के एक साथ कोरोना के चपेट में आने की खबर सामने आई है। हाल ही में भारत में खेले गई वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में खेलने वाले चार भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ऑलराउंडर यूसुफ पठान और बल्लेबाज एस बद्रीनाथ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अब इस लिस्ट में नया नाम यूसुफ पठान के छोटे भाई इरफान पठान का भी जुड़ गया है। उन्होंने इस बात की सूचना ट्वीट करके दी है।

इरफान ट्वीट करके लिखा कि, ‘मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया़ वह अपना टेस्ट करवा लें। सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। आप सभी की सेहत अच्छी रहे।’

बता दें कि इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर खिताब को अपने नाम किया था। फाइनल मैच में दोनों भाईयों इरफान पठान और यूसुफ पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। यूसुफ पठान ने फाइनल मैच में ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे।

Tags:    

Similar News