अब गौतम गंभीर ने बढ़ाया मदद का हाथ, सांसद निधि से देंगे 50 लाख रुपये

Update: 2020-03-24 15:37 GMT

नईदिल्ली 24 मार्च 2020. कोरोना की इस जंग में देश के कई खिलाड़ी और बड़ी हस्तियों ने आगे बढ़कर मदद के हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। ताजा मामले में क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये देंगे । पूर्व बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग कर ट्वीट किया और कहा, ‘बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती! कोरोना के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूँ कि अस्पतालों को मेरे सांसद फंड से 50 लाख दिए जाएँ।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग करते हुए लिखा, ‘घर के अंदर रहें, सावधानी और सफ़ाई रखें और सरकार का साथ दें। वहीं इससे पहले दिन में उन्होंने एक और ट्वीट किया था और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी। गंभीर ने लिखा था, ‘खुद भी जाएँगे और परिवार को भी ले जाएँगे! क्वारंटीन या जेल!’ पूरे समाज पर ख़तरा ना बने और घर पर रहें ! जंग नौकरी और व्यापार से नहीं, ज़िंदगी से है ! ज़रूरी सेवायें देने वाले परेशान ना हों इसका भी ध्यान रखें! लॉकडाउन!!!! का पालन करें

Tags:    

Similar News