Vande Bharat Sleeper Launch Date : देश को मिलने जा रही पहली वंदे भारत स्लीपर : पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी, 7 अमृत भारत ट्रेनें भी भरेंगी रफ्तार

Vande Bharat Sleeper Launch Date : भारतीय रेलवे के इतिहास में कल यानी 17 जनवरी का दिन बेहद खास होने वाला है, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का लंबा इंतजार अब कल खत्म होने वाला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान मालदा से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

Update: 2026-01-16 13:01 GMT

Vande Bharat Sleeper Launch Date : देश को मिलने जा रही पहली वंदे भारत स्लीपर : पीएम मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी, 7 अमृत भारत ट्रेनें भी भरेंगी रफ्तार

First Vande Bharat Sleeper Train : मालदा हावड़ा : भारतीय रेलवे के इतिहास में कल यानी 17 जनवरी का दिन बेहद खास होने वाला है, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का लंबा इंतजार अब कल खत्म होने वाला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान मालदा से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, यह ट्रेन न केवल दिखने में आलीशान है, बल्कि यात्रियों को कम किराए में हवाई जहाज जैसा अहसास भी कराएगी, इस दौरे में पीएम मोदी रेलवे के साथ-साथ सड़क और जल परिवहन से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी देश को देंगे

First Vande Bharat Sleeper Train : हावड़ा से गुवाहाटी का सफर होगा आसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 17 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, और यहाँ से वे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को रवाना करेंगे, जो हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी, इसके साथ ही, वे गुवाहाटी से हावड़ा आने वाली इसी ट्रेन के दूसरे रनिंग को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे, यह ट्रेन खास तौर से लंबी दूरी के यात्रियों के लिए खास रूप से डिजाइन की गई है सबसे बड़ी बात ये है की इस ट्रेन के शुरू होने से हावड़ा और गुवाहाटी के बीच लगने वाले समय में करीब ढाई घंटे की कमी आएगी, जिससे लोगो का टाइम बचेगा

7 नई अमृत भारत ट्रेनों की भी सौगात

वंदे भारत के साथ-साथ पीएम मोदी देश के आम नागरिकों के लिए 7 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत करेंगे, ये ट्रेनें विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों, छात्रों और कम बजट वाले यात्रियों के लिए बनाई गई हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाओं के साथ कम किराया होगा, ये ट्रेन इन रूटों से होकर चलेगी, न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार से एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार से मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस, हावड़ा कोलकाता से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली, सियालदह कोलकाता से बनारस, संत्रागाछी कोलकाता से तांबरम तक चलेगी

रेलवे बनावट का होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री केवल ट्रेनों को हरी झंडी ही नहीं दिखाएंगे, बल्कि बंगाल में रेलवे के ढांचे को मजबूत करने के लिए कई अहम परियोजनाओं का भी शिलान्यास करने जा रहे है इसमें बालुरघाट हिली के बीच नई रेल लाइन बनाया जायेगा, जो आस पास के लोगो के लिए लाइफ लाइन साबित होगी, इसके अलावा, न्यू जलपाईगुड़ी में माल ढुलाई के लिए फ्रेट मेंटेनेंस सुविधा और सिलीगुड़ी लोको शेड को उपडेट करने का काम भी शुरू किया जाएगा, जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेस के लिए एक नया डिपो भी बनाया जाएगा, इसके साथ ही साथ, न्यू कूचबिहार से बमनहाट और बॉक्सीरहाट रेल लाइनों के बिजली आदि का काम पूरा होने के बाद इसे देश को सौपा जायेगा

रोजगार और कनेक्टिविटी का मौका

इन नई ट्रेनों और रेलवे परियोजनाओं से पूर्वी और पूर्व उत्तर भारत में नया विकास लाएगी LHB कोच से लैस दो नई ट्रेनें राधिकापुर से बेंगलुरु और बालुरघाट से बेंगलुरु एक्सप्रेस को भी शुरू किया जा रहा है, ये ट्रेनें खासकर आईटी प्रोफेशन और दक्षिण भारत में काम करने वाले युवाओं के लिए एक सीधी लाइन होगी सरकार का लक्ष्य है की रेलवे के इस विस्तार से न केवल यात्रा आसन होगी बल्कि स्थानीय लोगो को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे

Tags:    

Similar News