Sarkari Bharti: 39 हजार पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास युवा को मिलेगी सरकारी नौकरी, अर्ध सैनिक बल में करें आवेदन...

Sarkari Bharti: अर्ध सैनिक बल के रिक्त पदों पर 39 हजार से अधिक रिक्तियां निकली है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है।

Update: 2024-09-16 14:47 GMT

Sarkari Bharti: सरकारी नौकरी की उम्मीद रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। अर्धसैनिक बलों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 39 हजार से अधिक रिक्तियां कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली है। सबसे खास बात यह है कि इन पदों पर सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स या उच्च शिक्षा की डिग्री लेने की आवश्यकता नहीं होगी। सिर्फ दसवीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीआरपीएफ बीएसएफ सीआईएसएफ जैसे अर्ध सैनिक बलों में 39481 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन निकाला है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर तय की गई है। 15 अक्टूबर तक त्रुटि सुधार किया जायेगा। भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। महिला एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन निशुल्क होगा। जबकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 आवेदन शुल्क देना होगा। निर्धारित उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नियमानुसार छूट मिलेगी।

ऐसे करे आवेदन

अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद कॉस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद फिर लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें। मांगे गए आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद कैटेगरी के अनुसार फीस अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद कॉस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद फिर लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें। मांगे गए आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।का भुगतान करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर और फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 5 से 7 नवंबर 2024 के बीच खुलेगी। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी 2025 में किया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 18 -23 साल के बीच निर्धारित की है। सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा।

Tags:    

Similar News