PM Modi Chhattisgarh Visit: 14 सितंबर को रायगढ़ आएंगे पीएम मोदी, प्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगातें
PM Modi Chhattisgarh Visit:
PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से रायगढ़ दौरा का कार्यक्रम तय हुआ है। पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ आ सकते हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को नए प्रोजेक्ट के रुप में कुछ सौगात भी दे सकते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी पहले 17 अगस्त को रायगढ़ आने वाले थे, लेकिन बाद में यह कार्यक्रम रद्द हो गया। बताया जा रहा है कि अब 14 सितंबर को रायगढ़ के कोडतराई में पीएम मोदी का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो गया है। पीएम दोपहर बाद करीब 3.30 बजे रायगढ़ आएंगे और शाम 4.45 लौट जाएंगे। रायगढ़ में आम सभा से पहले पीएम मोदी एसईसीएल, रेलवे और एनटीपी के कुछ प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ के प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा लेने रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने कोंडातराई सभास्थल का मुआयना किया। प्रधानमंत्री एनटीपीसी और एसईसीएल के सरकारी कार्यक्रम के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें-जानिए प्रधानमंत्री बनने के बाद कब- कब छत्तीसगढ़ आए हैं मोदी, कैसे यादगार रही उनकी हर बार की यात्रा
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ का दौरा (PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh) का कार्यक्रम बना है। मोदी सात जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी यहां करीब आधा दर्जन से ज्यादा बार आ चुके हैं। प्रधानमंत्री के रुप में छत्तीगसढ़ की उनकी अधिकांश यात्राएं किसी न किसी कारण चर्चा में और यादगार रही है। - नौ मई 2015- प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी 2015 में पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरा पर आए थे। मोदी रायपुर से सीधे दंतेवाड़ा गए। वहां स्थित एजुकेशन सिटी, लाइवलीहुड कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान मोदी वहां काफी समय तक बच्चों के बीच रहे एक जनसभा को भी संबोधित किया। दंतेवाड़ा से लौटकर मोदी को नवा रायपुर में भी सभा को संबोधित करना था, लेकिन आंधी तुफान की वजह से यहां का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। विस्तार से पढ़नें के लिए यहां क्लीक करें
पढि़ए...मोदी का वह छत्तीसगढ़ दौरा...जिसमें प्रधानमंत्री से ज्यादा कलेक्टर का काला चश्मा ने बटोरी सुर्खियां
रायपुर। देश से लेकर विदेश तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं बस, मोदी...मोदी… की गूंज सुनाई देती है। देश ही नहीं दुनिया की कोई भी बड़ी से बड़ी बैठक हो या किसी बड़े से बड़े नेता के साथ मोदी की मीटिंग, स्पॉट लाइट बस मोदी पर ही रहती है। इसका ताजा उदाहरण मोदी की अमेरिका यात्रा है। इस पूरी यात्रा के दौरान मोदी ही छाए रहे। यानी समय, काल परिस्थिति और स्थान कोई भी मोदी जहां पहुंच जाते हैं बस पूरा माहौल मोदीमय हो जाता है। अब कोई यह सवाल करे कि क्या ऐसा हो सकता है कि प्रधानमंत्री के रुप में मोदी की इस लोकप्रियता पर कोई दूसरा भारी पड़ जाए, तो अधिकांश लोगों का उत्तर न में आएगा। लेकिन हम आप को पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ के एक ऐसे दौरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक कलेक्टर और उनके काला चश्मा ने देश और दुनिया में इतनी सुर्खियां बटोरी की उसके आगे पीएम मोदी का चीन दौरा भी फीका पड़ गया। विस्तार से पढ़नें के लिए यहां क्लीक करें
यह भी पढ़ें- ओम माथुर वर्सेज सैलजाः संगठनात्मक व्यूहरचना में भारी पड़ रहे ओम, सैलजा के होते बालदास का BJP में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा चुनावी मोड पर आ चुके हैं। भाजपा ने तो 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर पहली चाल चल दी है। अब कांग्रेस की बारी है। जहां तक संगठनात्मक ढांचे की बात करें तो भाजपा प्रभारी ओम माथुर लगभग सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात कर चुके हैं। कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा सभी सीटों तक नहीं पहुंच पाई हैं। कांग्रेस का संकल्प शिविर भी 90 में से आधी सीटों तक नहीं हो पाया है। इस पखवाड़े तक पहली सूची जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। सियासी पंडितों को सबसे अधिक सतनामी समाज के धर्म गुरू बालदास का भाजपा प्रवेश चौंकाया। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी सैलजा दलित समुदाय से आती हैं फिर भी बालदास ने भाजपा का दामन थाम लिया। बालदास ने 2013 के विस चुनाव में भाजपा का साथ दिया था तो 10 में से नौ सीटें बीजेपी की झोली में चली गई। और 2018 में कांग्रेस को सपोर्ट किया तो 10 में से सात सीटें सत्ताधारी पाटी को मिल गई। विस्तार से पढ़नें के लिए यहां क्लीक करें