Nepal Helicopter Crash: नेपाल में एक और विमान हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत पांच लोगों की मौत

Nepal Helicopter Crash: नेपाल में बागमती प्रांत के नुवाकोट में बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

Update: 2024-08-07 12:16 GMT

Nepal Helicopter Crash: नेपाल में बागमती प्रांत के नुवाकोट में बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि एयर डायनेस्टी के 9N-AJD हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना होकर स्याफ्रुबेन्सी, रसुवा के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर को कैप्टन अरुण मल्ला उड़ा रहे थे। इसमें 4 चीनी नागरिक सवार थे।

उड़ने के 3 मिनट बाद संपर्क टूटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काठमांडू से उड़ान भरने के 3 मिनट के बाद ही हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। इसके बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9N-ANL) को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया। नुवाकोट जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सभी 5 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।

24 जुलाई को भी हुई थी घटना

कुछ दिन पहले 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हवाई पट्टी से फिसलकर सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पायलट जीवित बच गया था। नेपाल में उड़ान यात्रा के खराब सुरक्षा रिकॉर्ड की वजह से एक बार फिर मामला उछला है। वर्ष 2000 से अब तक कई दुर्घटनाओं में 350 लोग मारे जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News