LPG Cylinder Price: खुशखबरी! आज से सस्ता हुआ LPG Cylinder, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

LPG Cylinder Price: तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है.हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है.

Update: 2024-07-01 05:18 GMT

LPG Cylinder Price: आज से जुलाई माह 2024 शुरू हो गया है. हर महीने की शुरुआत से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा गैस-सिलेंडर के रेट का संशोधन किया जाता है. और इस बार तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है.हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है. 

दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम आज 1 जुलाई से 30 रुपये कम हो गए हैं. दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1646 रुपए हो गयी हैं.

कहां कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

रायपुर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,855.00 हुई है. यहाँ 31 रूपए की कटौती की गयी है. घरेलू सिलेंडर के दाम 874 रूपए है.

दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये हो गयी है. वहीँ घरेलू सिलेंडर का रेट कीमत 803 रुपये है.

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1598 रुपए हुई है. जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत 802 रुपये है.

चेन्नई में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1809.50 और घरेलू सिलेंडर 818.50 रूपए है.

कोलकाता में घरेलू सिलेंडर की कीमत 829 रुपये में है. जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31 रुपये कम होकर 1756 रुपये हो गई है.

बेंगलुरु में कमर्शियल सिलेंडर 1724 और घरेलू सिलेंडर की कीमत 805.50 रूपए है.

हैदराबाद में घरेलू सिलेंडर की कीमत 855 रुपए है और कमर्शियल सिलेंडर की दाम 1872.50 रुपए है. 

लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम 1758.50 रुपए हुई है. जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपये है.

पटना में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम 1900.50 रुपए हुई है. तो कहीं घरेलू सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपये है.

चंडीगढ़ में घरेलू सिलेंडर की कीमत 812.50 रुपये में है. जबकि 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1666 रुपये हुई है.

 





 


Tags:    

Similar News