इंजीनियरिंग कॉलेज में दरिंदगी: छात्रा को टॉयलेट में घसीटकर किया रेप; सहपाठी ने ऐसे दिया घटना को अंजाम, गर्भपात की दी धमकी
कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने रेप के आरोप में कॉलेज के ही 21 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है।
bengaluru college raped case
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज से छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसके आरोप में छात्रा के साथ पढ़ने वाले 21 वर्षीय जीवन गौड़ा को गिरफ्तार किया है, जो उसी छात्रा का सहपाठी बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बेंगलुरु के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज का है, जहाँ एक छात्रा से उसी के साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, घटना बीते 10 अक्टूबर की है और पीड़िता ने तक़रीबन पांच दिन बाद इस मामले की शिकायत को पुलिस को कराई है। शिकायत के आधार पर हनुमंथनगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
FIR के अनुसार, आरोपी और पीड़िता दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों एक ही कक्षा मेंक्लासमेट रह चुके है। हालांकि, जीवन गौड़ा पिछली परीक्षाओं में असफल होने के कारण एक साल पीछे रह गया था। रिपोर्टों के अनुसार, घटना वाले दिन पीड़िता ने कुछ सामान लेने के लिए जीवन से मुलाकात की थी।
दोपहर के लंच के दौरान, जीवन ने उसे बार-बार फोन कर मिलने के लिए बुला रहा था। जब पीड़िता वहां पहुंची, तो आरोपी ने जबरन उसे चूमने की कोशिश की। जब पीड़िता वहां से जाने के लिए लिफ्ट की ओर बढ़ी, तो आरोपी उसका पीछा करते हुए छठी मंजिल तक पहुंच गया, जहां उसने उसे (छात्रा) को पुरुष टॉयलेट घसीटकर इस घटना को अंजाम दिया। फलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले में आगे की जांच जारी है।