IAS Chandra Mohan Meena Biography: चंद्रमोहन मीणा की जीवनी, जानिए कौन है चंन्द्रमोहन मीणा

IAS Chandra Mohan Meena Biography: राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाग्‍य आजमा रहे रिटायर्ड आईएएस चंद्र मोहन मीणा को भाजपा ने रिजर्व विधानसभा सीट बस्‍सीसीट से टिकट दी है।

Update: 2023-11-02 09:45 GMT

IAS Chandra Mohan Meena Biography: राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाग्‍य आजमा रहे रिटायर्ड आईएएस चंद्र मोहन मीणा को भाजपा ने रिजर्व विधानसभा सीट बस्‍सीसीट से टिकट दी है। चंद्र मोहन मीणा साल 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पूर्व अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव रहे चंद्र मोहन मीणा साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद राजस्‍थान के सूचना आयुक्‍त भी नियुक्‍त किए गए थे।

जून 2023 में भाजपा ज्‍वाइन करने वाले चंद्र मोहन मीणा को लेकर स्‍थानीय नेताओं ने राजस्‍थान में टिकट की चर्चाओं को लेकर विरोध जताया था। भाजपा के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

Tags:    

Similar News