Bengaluru Murder Case: पति ने पत्नी का किया कत्ल, टुकड़े करके सूटकेस में भरी लाश, फिर सास-ससुर को लगाया फोन और बोला...
Bengaluru Murder Case: कर्नाटक के बेंगलुरु के हुलीमावु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव के टुकड़े किए और फिर सूटकेस में भर दिया.

Bengaluru Murder Case
Bengaluru Murder Case: कर्नाटक के बेंगलुरु के हुलीमावु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव के टुकड़े किए और फिर सूटकेस में भर दिया.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, यह पूरा मामला बेंगलुरु के हुलीमावु के डोड्डा कम्मनहल्ली का है. आरोपी का नाम राकेश(36 वर्षीय) बताया जा रहा है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है. राकेश राजेंद्र खेडेकर एक सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करता था. वो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. उसकी पत्नी 32 वर्षीय गौरी अनिल सांबेकर जो हुलीमावु पुलिस स्टेशन के डोड्डाकन्नममनहल्ली की रहने वाली थी. उसने कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया था नौकरी की तलाश में थी. राकेश और गौरी की शादी दो साल पहले अरेंज मैरिज में हुई थी.
पति ने पत्नी की हत्या कर सूटकेस में भरा शव
दोनों पति पत्नी एक महीने पहले ही हुलीमावु के पास डोड्डा-कम्मनहल्ली में पहली मंजिल के घर में रहने आए थे. इसी बीच बुधवार (26 मार्च) की आधी रात को पति ने अपनी पत्नि की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव के टुकड़े कर दिए. शव के टुकड़े को सूटकेस में ठूंसकर भर दिया और उसे घर के बाथरूम रख दिया. वारदात के बाद आरोप पति ने पत्नी के माता-पिता को फोन किया और कहा, कि गौरी की हत्या कर दी है. आपकी बेटी की लाश सूटकेस में है.
गर्दन और पेट में मारा चाकू
इधर इसकी जानकारी मकान मालिक को भी लग गयी. मकान मालिक ने शाम करीब 5:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी पति फरार हो चूका था. जब हुलीमावु पुलिस घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा बंद थाअंदर घुसने के बाद उन्हें बाथरूम में एक सूटकेस मिला. सूटकेस खोला तो उसमे शव था. महिला के गर्दन और पेट में चाकू घोंपने के निशान थे.कई चाकू मारा गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वारदात को लेकर बताया जा रहा है दोनों के बीच अक्सर बहस और झगड़े होते रहते थे. गौरी कई बार राकेश पर हाथ उठा चुकी थी. जिसका वजह से इस वारदात को अंजाम दिया. इधर पुलिस में हत्या के 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि, आरोप राकेश सदमे है. कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. उसने ऐसा क्यों किया है यह अभी स्पष्ट नहीं है. हालाँकि आपसी विवाद इसकी वजह बताई जा रही है. पुलिस हर पहलु से इसकी जाँच कर रही है. मृतक महिला के माता-पिता बेंगलुरु आ रहे हैं. उनसे पूछताछ के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी.