कर्मचारियों की लगी लॉटरी! अब हर महीने बढ़कर आएगी सैलरी! जानिए कितना मिलेगा फायदा?

7th Pay Commission DA Hike: नई दिल्ली, NPG News: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) और पेंशनर्स के लिए त्योहारी सीजन की बड़ी खुशखबरी आ गई है। सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

Update: 2025-10-06 13:51 GMT

7th Pay Commission DA Hike: नई दिल्ली, NPG News: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) और पेंशनर्स के लिए त्योहारी सीजन की बड़ी खुशखबरी आ गई है। सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अब DA दर 55% से बढ़कर 58% हो गई है। यह फैसला बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet Meeting) में लिया गया। इस बढ़ोतरी से देशभर के करीब 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स (Central Govt Employees & Pensioners) को फायदा मिलेगा। लेकिन हर हर कर्मचारी के दिल में एक ही बात है बढ़ा हुआ DA और एरियर कब से मिलेगा?

कब से मिलेगा बढ़ा हुआ DA और एरियर (DA Hike Effective Date)
सरकार ने साफ़ किया है कि यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। इसका मतलब है कि अक्टूबर की सैलरी में कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के तीन महीने का एरियर (Arrear) भी मिलेगा। सैलरी भुगतान की तारीख सामान्य रूप से 31 अक्टूबर से नवंबर के पहले सप्ताह के बीच होगी। इस बार सैलरी में बढ़ा हुआ DA और एरियर दोनों शामिल होंगे।
DA Hike के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (New Salary After 58% DA)
महंगाई भत्ता बढ़ने से हर पे-लेवल पर सैलरी में कुछ सौ से लेकर हजारों रुपये का अंतर आएगा। नीचे देखिए इसका अनुमानित कैलकुलेशन
पे लेवल  बेसिक पे (₹) ओल्ड DA (55%) (₹) नई DA (58%) (₹) Hike  (₹)
Level 1 18,000 9,900 10,440 +540
Level 6 35,400 19,470 20,532 +1,062
Level 10 56,100 30,855 32,538 +1,683
Level 13 1,23,100 67,705 71,398 +3,693
Level 14 1,44,200 79,310 83,636 +4,326
(Source: Department of Expenditure, Govt. of India – Official DA Calculation Chart)
पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा (DA = DR for Pensioners)
जैसे कर्मचारियों को DA बढ़ोतरी मिलेगी, वैसे ही रिटायर्ड कर्मियों को भी महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में समान बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। मिसाल के लिए 9,000 बेसिक पेंशन वालों की राशि ₹270 बढ़ेगी। यानी उनकी नई पेंशन ₹14,220 प्रति माह होगी। उच्च ग्रेड पेंशनर्स की राशि उसी रेश्यो (Ratio) में 3% बढ़ेगी। यह बढ़ोतरी जनवरी 2026 में लागू होने वाले 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से पहले की सबसे बड़ी राहत मानी जा रही है।
क्यों अहम है यह बढ़ोतरी
वर्तमान में मुद्रास्फीति (Inflation) और जीवन-यापन लागत (Cost of Living) तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में 3% DA हाइक से कर्मचारियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। सरकार का गोल है कि बढ़े हुए भत्ते से कर्मचारियों की क्रय शक्ति (Purchasing Power) बढ़े और त्योहारी महीनों में घरेलू खपत (Domestic Consumption) को ताकत  मिले।
Tags:    

Similar News