1 Dec Rule Change Alert: आज से ये 4 बदलाव लागू: किसे मिली राहत और किसकी जेब पर पड़ेगा बोझ? पढ़ें पूरा असर

1 December rule changes : 1 दिसंबर 2025 से चार बड़े बदलाव लागू हुए- कॉमर्शियल LPG सिलिंडर सस्ता, ATF महंगा, दिसंबर में 17 बैंक हॉलिडे, UPS की डेडलाइन खत्म। पूरी जानकारी पढ़ें।

Update: 2025-12-01 05:04 GMT

1 Dec Rule Change Alert: दिसंबर 2025 की शुरुआत होते ही देश में कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों, कारोबारियों, यात्रियों और सरकारी कर्मचारियों पर पड़ सकता है। एक तरफ जहां कॉमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम घटे हैं, वहीं एविएशन फ्यूल की कीमत बढ़ गई है, जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। इसके अलावा, इस महीने बैंकों में कामकाज पर भी असर पड़ेगा और सरकारी कर्मचारियों से जुड़ा एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है। आइए समझते हैं कि 1 दिसंबर से क्या-क्या बदल गया है।

LPG Price Cut: सस्ता हुआ कॉमर्शियल सिलिंडर

इस महीने की शुरुआत छोटी लेकिन राहत देने वाली खबर के साथ हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की है। पिछले महीने भी इसकी कीमत 5 रुपये कम की गई थी। ये सिलिंडर होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों में उपयोग किए जाते हैं, इसलिए इस कटौती से फूड-हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर सकारात्मक असर पड़ेगा। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ATF Price Hike: महंगा हुआ हवाई ईंधन, बढ़ सकते हैं टिकट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 1 दिसंबर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में ATF का दाम नवंबर की तुलना में ₹5133.75 बढ़कर ₹99,676.77 प्रति किलोलीटर हो गया है। कोलकाता में कीमत ₹1,02,371.02, मुंबई में ₹93,281.04, और चेन्नई में ₹1,03,301.80 प्रति किलोलीटर हो गई है। ATF की लागत बढ़ने का सीधा असर एयरलाइंस के परिचालन खर्च पर पड़ता है, जिससे आने वाले दिनों में हवाई टिकट महंगे होने की संभावना बढ़ गई है।

दिसंबर में बैंकों की 17 छुट्टियां हर राज्य में अलग होगा प्रभाव

इस महीने बैंकों में कुल 17 दिन अवकाश रहेगा जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ सभी रविवार शामिल हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती है, यानी पूरे देश में सभी दिन छुट्टी नहीं रहेगी। महीने की शुरुआत में आज अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक बंद हैं। जबकि 25 दिसंबर (क्रिसमस) को देशभर के बैंक अवकाश में रहेंगे। इसलिए इस महीने बैंकिंग कार्य से पहले एक बार हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करना जरूरी है।

UPS Deadline: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा बदलाव

1 दिसंबर से लागू हुए चौथे बड़े बदलाव का असर सरकारी कर्मचारियों पर पड़ा है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने की डेडलाइन 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर की गई थी। अब यह समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई गई है, यानी 1 दिसंबर 2025 से कर्मचारियों को UPS और NPS के बीच विकल्प चुनने का मौका नहीं मिलेगा। जो कर्मचारी 30 नवंबर तक UPS में स्विच नहीं कर पाए, अब उनके पास यह विकल्प समाप्त हो गया है।

Tags:    

Similar News