नईदिल्ली 27 मार्च 2021। गत विजेता और आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने शनिवार को अपनी नई जर्सी जारी की। 9 अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के उद्धाटन मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ टीम नए अंदाज में नजर आने वाली है। जर्सी जाने-माने फैशल डिजाइनर शांतनु-निखिल ने डिजाइन की है, जिसमें पांच मूल तत्व धरती, जल, अग्नि, वायु और आकाश का समावेश है।
We will take the field in #IPL2021 wearing our colours with pride! 👕✨
🗣 पलटन, तयार का? 😎
Pre-order – https://t.co/Oo7qj5m4cN#OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/2sXlDg97XQ
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 27, 2021
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीम ने 1 मिनट 12 सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह सरीखे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। प्रेस रीलिज में में लिखा गया, ‘मुंबई इंडियंस ने हर साल विरासत को आगे बढ़ाया है, जो हमारे मूल्यों और विचारधाराओं पर आधारित है। हमारे पांच खिताब इन मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और इस साल हमारी जर्सी के माध्यम से इसे पूरा करने में सक्षम है। जर्सी अहम होती है क्योंकि हम समझते हैं कि यह हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों द्वारा गर्व और सम्मान की भावना के साथ पहनी जाती है। इस सीजन में हमने अपने डीएनए के तत्वों को हमारी जर्सी पर पहनने का फैसला किया। हम जब भी इस जर्सी में कदम रखेंगे, अपनी पलटन का गौरव बढ़ाएंगे।’
प्रेस रीलिज में में लिखा गया, ‘मुंबई इंडियंस ने हर साल विरासत को आगे बढ़ाया है, जो हमारे मूल्यों और विचारधाराओं पर आधारित है। हमारे पांच खिताब इन मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और इस साल हमारी जर्सी के माध्यम से इसे पूरा करने में सक्षम है। जर्सी अहम होती है क्योंकि हम समझते हैं कि यह हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों द्वारा गर्व और सम्मान की भावना के साथ पहनी जाती है। इस सीजन में हमने अपने डीएनए के तत्वों को हमारी जर्सी पर पहनने का फैसला किया। हम जब भी इस जर्सी में कदम रखेंगे, अपनी पलटन का गौरव बढ़ाएंगे।’