MP News: शहर में आज 3 घंटे रहेगी बिजली कटौती, जानिए कब से कब तक बंद रहेगी बिजली

शहर के पावर हाउस सबस्टेशन क्षेत्र में आज पेड़ों की कटाई का काम किया जा रहा है। इस वजह से बिजली वितरण कंपनी (शहर) जोन-1 के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Update: 2025-06-04 03:44 GMT

MP News: विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के पावर हाउस सबस्टेशन क्षेत्र में आज पेड़ों की कटाई का काम किया जा रहा है। इस वजह से बिजली वितरण कंपनी (शहर) जोन-1 के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

ये इलाके होंगे प्रभावित

इस दौरान बाल विहार फीडर, तिलक चौक फीडर, वाटर वर्क्स फीडर, कोर्ट फीडर और एसएटीआई फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। बाल विहार फीडर की सप्लाई बंद होने के कारण बाल बिहार, स्वर्णकार कॉलोनी, किरी गोहल्ला, माधवगंज, हॉस्पिटल रोड, लुहींगी गोहल्ला, निकासा और तलैया गोहल्ला इलाकें प्रभावित होंगे। वहीं, तिलक चौक फीडर के हॉस्पिटल रोड, नीमताल, कामदीपुरा, गुगलटोला, चौरासिया हॉस्पिटल, तिलक चौक, मेघदूत टॉकीज क्षेत्र, नंदवाना,​​​​​​​ बहाबाजार, खाई रोड, लोहा बाजार, मीट मार्केट, बजरिया,​​​​​​​ रीठाफाटक,​​​​​​​ ठोनपुरा, कल्लू मुर्गा वाली गली और नदीपुरा के इलाकें प्रभावित होंगे।

इन इलाकों में भी नहीं होगी बिजली की सप्लाई

इसके अलावा वाटर वर्क्स फीडर के डळापुरा, बस स्टैंड,​​​​​​​ पानबाग, शंकर नगर,​​​​​​​ बॉसकुली, गयूर चैनल गली, बालाजी एक्लैब, सांधी रोड, रिधी कॉलोनी, खाई रोड बक्सरिया,​​​​​​​ पैढी चौराहा, चौपड़ा मोहल्ला, शिवाजी चौक और सब्जी मंडी में भी बिजली कटौती रहेगी। कोर्ट फीडर के रामद्वारा, नई कोर्ट, जिला पंचायत कार्यालय,​​​​​​​ धौन कॉलेज और हरिपुरा गली नंबर 01 में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ ही एसएटीआई फीडर के हरिपुरा, खिरिया, रॉयल सिटी, जैल रोड, आज्ञाराम कॉलोनी, क्रांति चौक और आरएमपी नगर फेस-1 के इलाके भी प्रभावित होंगे।

घट या बढ़ सकती है बिजली कटौती

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी है। बिजली बंद रहने की अवधि परिस्थितियों के अनुसार घट या बढ़ सकती है।

Tags:    

Similar News