Vidisha Road Accident : 3 की मौत : जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली : डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Vidisha Road Accident : मध्यप्रदेश में बेकाबू रफ्तार और सड़कों पर सुरक्षा इंतजामों की कमी मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ रही है। विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है

Update: 2025-12-29 05:13 GMT

Vidisha Road Accident : 3 की मौत : जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली : डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Vidisha Road Accident : कुरवाई (विदिशा) : मध्यप्रदेश में बेकाबू रफ्तार और सड़कों पर सुरक्षा इंतजामों की कमी मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ रही है। विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक भीषण टक्कर में तीन दोस्तों की असमय मौत हो गई। ये तीनों युवक अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर हंसी-खुशी घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में काल बनकर खड़े एक डंपर ने उन्हें हमेशा के लिए खामोश कर दिया।

Vidisha Road Accident : हादसे का मंजर डंपर के पीछे जा घुसी कार

यह दर्दनाक हादसा कुरवाई और मेहलुआ चौराहे के बीच हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क पर खड़े या जा रहे डंपर के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार तीनों युवकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

जन्मदिन का जश्न बना आखिरी मुलाकात

मृतक युवक कुरवाई के ही निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए बाहर गए हुए थे। रात भर जश्न मनाने और साथ समय बिताने के बाद वे वापस अपने घर लौट रहे थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात साबित होगी। इस हादसे की खबर जैसे ही कुरवाई पहुंची, पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सड़क प्रबंधन पर उठे गंभीर सवाल

इस हादसे ने स्टेट हाईवे और सड़क निर्माण कंपनी (TCIL) की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि रोड नंबर 01, जो एक टोल रोड है, वहां सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है। स्थानीय लोगों और राहगीरों का आरोप है कि:

हाईवे पर कहीं भी डायवर्जन या खतरनाक मोड़ के स्पष्ट संकेत नहीं लगे हैं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (Black Spots) को चिह्नित करने वाले साइन बोर्ड्स का अभाव है। रात के समय रोशनी और रिफ्लेक्टर की कमी के कारण वाहन चालकों को सड़क की स्थिति समझने में परेशानी होती है।

प्रशासनिक उदासीनता और मौत की रफ्तार

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न होना और ठेका कंपनी की लापरवाही इस क्षेत्र में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनती जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हादसा डंपर की गलत पार्किंग की वजह से हुआ या कार चालक की तेज रफ्तार इसका मुख्य कारण थी। लेकिन इन सबके बीच, कुरवाई ने अपने तीन होनहार बेटों को खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।

Tags:    

Similar News