Umaria CMHO Video: उमरिया: हटाए गए अंडरवियर - बनियान वाले CMHO, अर्धनग्न होकर हाइवे पर कर रहे थे स्टंटबाजी, देखें वीडियो

Umaria CMHO Video: उमरिया के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर( CMHO) अंडरवियर और बनियान में बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाई की है.

Update: 2024-06-26 04:12 GMT

Umaria CMHO Video: उमरिया: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे उमरिया के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर( CMHO) अंडरवियर और बनियान में बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएमएचओ डॉक्टर आरके मेहरा को हटा दिया है.  

Full View

वीडियो..

बनियान में स्टंटबाजी करते नजर आये CMHO

दरअसल, उमरिया के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा का स्टंटबाजी का एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हो गया थ. जिसमे डॉक्टर आरके मेहरा उमरिया जिले के  नेशनल हाईवे 43 में बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के दो और कर्मचारी भी बैठे थे. आरके मेहरा काफी तेज रफ़्तार में बाइक चला रहे थे.

इतना ही नहीं सीएमएचओ आरके मेहरा ने केवल हाफ पैंट और बनियान पहन रखी थी. बताया जा रहा है वो शराब के नशे में थे. हैरान कर देने वाली बात ये है सीएमएचओ अपनी बाइक भी नहीं संभाल पा रहे थे और गिर पड़े.

अब हटाए गए 

इस दौरान किसी ने इनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जो देखते - देखते वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला स्वास्थ्य संचालनालय के संज्ञान में आया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए तत्काल उमरिया मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा को हटा दिया गया है. डॉक्टर आरके मेहरा को क्षेत्रीय कार्यालय रीवा अटैच कर दिया है. इनकी जगह उमरिया के जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. शिव ब्योहार चौधरी को सीएमएचओ के पद पदस्थ किया है. 

Full View


Tags:    

Similar News