Ujjain Mahakal Temple News: उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से सेवक की मौत, ऐसे लगी आग

Ujjain Mahakal Temple News: उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) मंदिर में आग लगने से सेवक की मौत हो गयी है. बुधवार सुबह मुंबई में उनका निधन हो गया.

Update: 2024-04-10 04:13 GMT

Ujjain Mahakal Temple News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) मंदिर में आग लगने से सेवक की मौत हो गयी है. बुधवार सुबह मुंबई में उनका निधन हो गया. बता दें महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लग गयी थी जिसमे 14 लोग झुलसे गए थे.

जानकारी के मुताबिक़, महाकाल मंदिर गर्भगृह में लगे आग में 80 वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी बुरी तरह झुलस गए थे. वो कई वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे थे उनकी हालत गंभीर थी. जिसके बाद उन्हें इंदौर अस्पताल रेफर किया गया था. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुंबई के अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ उनकी आज सुबह (बुधवार 10 अप्रैल ) को मौत हो गयी.

ऐसे हुआ था हादसा 

बात दें 25 मार्च को होली के दिन महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 5: 30 भस्म आरती की जा रही थी. होली पर बाबा को गुलाल चढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान केमिकलयुक्त गुलाल उड़ाया गया. साथ में पुजारी भी एक दूसरे पर गुलाल डाल रहे थे. और यह गुलाल जलती हुई कपूर में गिर गया. आग धीरे - धीरे पूरे गर्भगृह में फैल गई. इसमें तीन पुजारी और सेवक समेत 14 लोग घायल हो गए थे. इनमे से अधिक घायलों को इंदौर रेफर किया गया था. इनमे सेवक सत्यनारायण सोनी भी घायल हो गए थे. 

Tags:    

Similar News