Ujjain Commissioner Sanjay Gupta: भगवान बड़े या कमिश्नर! उज्जैन संभाग आयुक्त ने चप्पल पहनकर शिवलिंग पर चढ़ाया जल, वीडियो वायरल होने पर बोले...

Ujjain Commissioner Sanjay Gupta: मध्यप्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक सरकारी अफसर का है. जिसमे शहर के सबसे बड़े अफसर चप्पल पहनकर भगवान शिव का अभिषेक करते नजर आ रहे है.

Update: 2024-06-11 06:45 GMT

Ujjain Commissioner Sanjay Gupta

Ujjain Commissioner Sanjay Gupta: उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक सरकारी अफसर का है. जिसमे शहर के सबसे बड़े अफसर चप्पल पहनकर भगवान शिव का अभिषेक करते नजर आ रहे है. इसका लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. 



क्या है मामला 

दरअसल , मामला शिप्रा तट रामघाट का है. शनिवार को जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शिप्रा तट रामघाट की सफाई का कार्यक्रम था. सफाई अभियान में उज्जैन के संभागायुक्त संजय गुप्ता, उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, निगम सभापति कलावती यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे. इस दौरान सभी रामघाट तट स्थित महादेव मंदिर में पूजा करने पहुंचे. 

कमिश्नर ने चप्पल पहनकर की पूजा 

इस कड़ी में संभाग आयुक्त संजय गुप्ता ने भी भगवान महाकाल के शिवलिंग पर जल चढ़ाया. लेकिन संभाग आयुक्त चप्पल निकालना भूल गए. उन्होंने चप्पल पहनकर ही शिवलिंग पर जल अर्पित कर दिया. जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जनप्रतिनिधियों ने इसका जमकर विरोध किया और कमिश्नर से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा ये हिन्दू धर्म संस्कृति का अपमान है. इतने बड़े पद पर ये करना असहनीय है. 

संभाग आयुक्त ने माफ़ी मांगी 

चप्पल को लेकर बवाल मचने पर संभाग आयुक्त संजय गुप्ता ने कहा मुझसे भूल से ये हो गया था. पहले भूलवश चप्पल नहीं उतार पाया था. लेकिन तुरंत मैंने चप्पल उतार दी थी. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं. 


Full View


Tags:    

Similar News