Teacher Death News: निलंबन का दुख नहीं झेल पाए टीचर, सस्पेंड होने के अगले दिन मौत, BLO कार्य में लापरवाही के आरोप में DEO ने किया था निलंबित

Teacher Death News: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आयी है. बीएलओ (SIR) कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किये जाने के बाद एक शिक्षक की (Alirajpur Teacher Death News) मौत हो गयी.

Update: 2025-11-20 07:01 GMT

MP Teacher Death News

MP Teacher Death News: अलीराजपुर: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में बूथ लेवल ऑफिसर के काम में शिक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने से एक तरफ जहाँ बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है वहीँ दूसरी तरफ बीएलओ ड्यूटी से टीचर भी परेशान हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आयी है. बीएलओ (SIR) कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किये जाने के बाद एक शिक्षक की (Alirajpur Teacher Death News) मौत हो गयी.

 निलंबन के अगले दिन गयी टीचर की जान 

मामला जिले के उदयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम सोलिया का है. मृतक शिक्षक की पहचान भुवान सिंह चौहान के रूप में हुई है. जो बीएलओ के रूप में कार्यरत थे. शिक्षक भुवान सिंह चौहान को मंगलवार को झाबुआ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ (SIR) कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया था. निलंबन का दुःख शिक्षक नहीं सह पाए जिसके बाद वह तनाव में रहने काज और अगले दिन ही बुधवार को उनकी मौत हो गयी. 

बीएलओ (SIR) कार्य में लापरवाही के आरोप में हुए थे निलंबित 

जानकारी के मुताबिक़, मृतक शिक्षक भुवान सिंह चौहान उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सोलिया स्थित बाबा देव फलिया प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात थे. वर्तमान में उन्हें बीएलओ की ड्यूटी मिली थी. उनकी ड्यूटी झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में लगी थी. लेकिन मंगलवार को लापरवाही के आरोप में झाबुआ जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया था. आरोप था  बीएलओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन भुवानसिंह बीएलओ मतदान केन्द्र प्रशिक्षण, बैठकों में एवं मतदान केन्द्र पर डोर-टू-डोर सर्वे हेतु उपस्थित नहीं हुए और न ही इनके द्वारा कोई EFS Digitization कार्य किया गया. EFS Digitization कार्य की IR रिपोर्ट में 3 प्रतिशत ही कार्य की प्रगति निरंतर बहुत ही कम रही ह. इनके द्वारा निर्वाचन जैसे समयावधि एंव महत्वपूर्ण कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई. जिसके निलंबित कर दिया गया. 

तनाव के चलते मौत

निलंबन के बाद वे काफी तनाव में थे. मंगलवार को उन्होंने खाना भी नहीं खाया. और न ही उन्हें नींद आयी. बुधवार को अचानक चक्कर आया और वे गिर पड़े. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है निलंबन के बाद तनाव के चलते मौत हुई है. फ़िलहाल इस घटना से परिजनों और शिक्षकों में शोक का माहौल है. 

Tags:    

Similar News