Shahdol News: MP के स्कूल में भूत का साया, प्रार्थना में बेहोश हो जाती है छात्राएं, करती हैं अजीब हरकतें
Shahdol News: बुढ़ार विकासखंड में एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान एक-दूसरे को देख विद्यार्थी झूमने लगते हैं. विद्यार्थी अचानक रोने लगते हैं बताया जा रहा है यहाँ भूत का साया है.
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सरकारी स्कूल से एक बार फिर विद्यार्थियों के द्वारा अजीब हरकत करने का मामला सामने आया है. बुढ़ार विकासखंड में एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान एक-दूसरे को देख विद्यार्थी झूमने लगते हैं. विद्यार्थी अचानक रोने लगते हैं बताया जा रहा है यहाँ भूत का साया है. जिसके लिए झाड़ फूक का सहारा लिया जा रहा है.
प्रार्थना के दौरान गिर जाती हैं छात्राएं
जानकारी के मुताबिक़, यह मामला शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखंड के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय छोटकी टोला का है. यहाँ जैसे ही छात्राएं स्कूल आती हैं. अजीब - अजीब हरकत करने लगती हैं. छात्राएं प्रार्थना के दौरान गिर जाती हैं. एक-दूसरे को देख झूमने लगते हैं इतना ही नहीं उसके बाद बेहोश हो जाती हैं. तो वहीँ कुछ छात्राएं होने लगती है. अब ऐसे में इसे भूत प्रेत का कोई साया बताया जा रहा है. जिसे ठीक करने के लिए ठीक करने लिए परिजन झाड़ फूक करा रहे हैं. ग्रामीण का कहना है स्कूल के जगह पर पहले शमशान घाट था . इसलिए यहां भूत प्रेत का साया है.
बच्चों की जांच के निर्देश
इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रेमलाल का कहना है पहले यह मामले कभी कभी आते थे. पर आजकल लगातार होने लगा है. तो वहीँ मामला संज्ञान में आते ही आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को बच्चों की जांच के लिए भेजा गया है. बच्चों का चेकअप करवाया जायेगा. साथ ही मनोचिकित्सा बच्चों को काउंसलिंग कर रहे हैं.