Shahdol Accident News: महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Shahdol Accident News: मध्यप्रदेश के शहडोल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ जिले की महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है.
Shahdol Accident News: मध्यप्रदेश के शहडोल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ जिले की महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. जिसमे से दो सगे भाई है.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के उफरी गांव में हुआ है. गुरुवार की रात बड़ी गिरुई के रहने वाले रामकरण 55 वर्ष, ईश्वरदीन 62 एवं संतोष सिंह बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि इस हादसे में एक की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ डॉक्टर ने दूसरे को मृत घोषत कर दिया, वहीँ तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना को लेकर बताया जा रहा है जिस कार ने टक्कर मारी है. उसमे कोई महिला मजिस्ट्रेट सवार थी. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. तेज रफ्तार कार टक्कर मार कर फरार हो गयी. मामले की जांच जारी है.