Ratapani Tiger Reserve : रातापानी टाइगर रिजर्व में गुंडाराज : शराब पार्टी रोकने पर वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, एक घंटे तक बनाया बंधक

Ratapani Tiger Reserve : रायसेन जिले के रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में वन्यजीवों की सुरक्षा में तैनात वनकर्मियों पर बेखौफ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।

Update: 2025-12-05 09:57 GMT

Ratapani Tiger Reserve : रायसेन, मध्य प्रदेश। रायसेन जिले के रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में वन्यजीवों की सुरक्षा में तैनात वनकर्मियों पर बेखौफ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ जब वन अमला प्रतिबंधित क्षेत्र में चल रही शराब और मुर्गा पार्टी को रोकने गया था।

Ratapani Tiger Reserve : हिम्मत दिखाते हुए, महिलाओं के साथ आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने न सिर्फ वनकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि एक वनकर्मी को तो एक घंटे तक बंधक बनाकर भी रखा।

नशे में धुत बदमाशों ने बोला धावा

मामला मण्डीदीप थाना क्षेत्र का है। पार्टी रोकने गए वनकर्मियों पर बदमाशों ने जंगल में ही हमला बोल दिया, जिसके बाद वनकर्मी किसी तरह जान बचाकर वन चौकी की ओर भागे। लेकिन नशे में धुत बेखौफ बदमाशों ने चौकी के अंदर घुसकर लाठी-डंडों से वनकर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की। बदमाशों ने घंटों तक वन चौकी पर उत्पात मचाया और इस दौरान वनकर्मी दिनेश रघुवंशी को बंधक बनाए रखा।

हमले के साथ-साथ इन गुंडों ने स्टेट हाईवे पर लगे फॉरेस्ट नाके को भी बंद कर दिया, जिससे सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया और वाहन चालक घंटों परेशान होते रहे।

पुलिस की दखल के बाद मिली मुक्ति

बंधक बनाने और जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही मण्डीदीप पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही बंधक बनाए गए वनकर्मी दिनेश रघुवंशी को छुड़ाया जा सका। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जाँच शुरू कर दी है। यह घटना टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों पर बढ़ते हमलों और अवैध गतिविधियों को उजागर करती है।

Tags:    

Similar News