Nohaleshwar Festival 2026 : कैलाश खेर के गानों में झूमेगा मध्य प्रदेश ! हरिओम पवार और जानी बैरागी के काव्यपाठ से गूंजेगा महोत्सव, CM मोहन यादव करेंगे 11 फरवरी को उद्घाटन
11 से 15 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस आयोजन में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, राष्ट्रीय स्तर के कवि हरिओम पवार और जानी बैरागी अपनी प्रस्तुति देंगे.
Nohaleshwar Festival 2026 : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा में स्थित नोहलेश्वर मंदिर परिसर में पांच दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव आयोजित होने वाला है. इस आयोजन को देश-विदेश में प्रसिद्धि दिलाने के लिए देश के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, राष्ट्रीय स्तर के कवि हरिओम पवार और जानी बैरागी अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही यहाँ कई रोमाँचक आयोजन भी किये जायेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार 11 से 15 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि इस वर्ष नोहलेश्वर महोत्सव को पहले से अधिक भव्य और ऐतिहासिक रूप में आयोजित किया जा रहा है।
बुंदेलखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से नोहलेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में कला, संस्कृति, साहित्य और भक्ति संगीत जगत की ख्यातनाम हस्तियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
ये प्रसिद्ध हस्ती देंगे प्रस्तुति
महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही भगवान शिव पर आधारित शिव तांडव नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, जय श्रीराम नृत्य नाटिका सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हरिओम पवार और जानी बैरागी जैसे राष्ट्रीय स्तर के कवि काव्यपाठ करेंगे। समापन समारोह में प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव प्रस्तुति देंगी।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन भी व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने में जुटा हुआ है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि नोहलेश्वर महोत्सव की शुरुआत दो वर्ष पूर्व हुई थी और इस वर्ष यह महोत्सव और अधिक आकर्षक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान हॉट एयर बलून जैसी रोमांचक गतिविधियां भी उपलब्ध होंगी।