MPPSC 2021 Exam Results: MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट, अंकिता पाटकर बनी टॉपर, टॉप-10 में 7 लड़कियां

MPPSC 2021 Exam Results: लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के समाप्त होते ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2021 की राज्य सेवा परीक्षा (Mains) के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.

Update: 2024-06-07 04:31 GMT
MPPSC 2021 Exam Results: MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2021 का  फाइनल रिजल्ट, अंकिता पाटकर बनी टॉपर, टॉप-10 में 7 लड़कियां
  • whatsapp icon

MPPSC 2021 Exam Results: लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के समाप्त होते ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2021 की राज्य सेवा परीक्षा (Mains) के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आयोग ने  87:13 के फार्मूले के आधार पर परिणाम जारी किया है.

MPPSC 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी 

विभिन्न विभागों में 290 पदों की भर्ती के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2021 आयोजित की गयी थी. इसकी मेंस परीक्षा जुलाई 2023 में हुई थी और रिजल्ट नवंबर में जारी हुआ था. इसके बाद 18 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक इंटरव्यू लिए गए. जिसके परिणाम 6 जून को 87-13 के फॉर्मूले से जारी किया है. अभी 243 पदों के लिए जारी हुआ है. 13% अभी भी होल्ड पर है. 

अंकिता पाटकर ने किया टॉप 

MPPSC 2021 परीक्षा में अंकिता पाटकर ने पहला स्थान हासिल किया है. अंकिता को 1575 में से 942 अंक मिले हैं. अमित जोगी ने दूसरा, पूजा चौहान ने तीसरा, मनीषा जैन ने चौथा और प्रियांक मिश्रा ने पांचवा स्थान हासिल किया है. इस बार टॉप 10 में कुल 7 महिलाएं शामिल हैं. वहीँ डिप्टी कलेक्टर के कुल 24 पद है. जिनमे 12 महिलाएं हैं. 

टॉप-5 अभ्यर्थी

अंकिता पाटकर – 942 अंक

अमित सोनी – 921.25 अंक

पूजा चौहान – 920 अंक

मनीषा जैन – 917.50 अंक

प्रियांक मिश्रा – 916.25 अंक

देखे टॉपर की लिस्ट


कैसे देखें MPPSC 2021 के रिजल्ट 

 MPPSC 2021 का परिणाम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. वेबसाइट पर 87% उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गयी है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. 


Full View



Tags:    

Similar News