MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश के साथ गिरे ओले, 42 जिलों में अलर्ट जारी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट आयी है. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. आज भी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Update: 2024-04-09 04:02 GMT
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश के साथ गिरे ओले, 42 जिलों में अलर्ट जारी
  • whatsapp icon

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट आयी है. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. आज भी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 11 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिसके चलते मौसम में बदलाव आ रहा है. अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा. आज भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बैतूल, डिंडोरी, कटनी और बालाघाट में इसका असर देखने को मिलेगा.

वहीँ भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर,खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर, दमोह सहित शहडोल संभाग के जिलों में होगी. साथ ही साथ बिजली गिरने की भी आशंका हैं. बता दें 42 जिलों में बारिश और 4 जिलों में ओले गिरने की आशंका है. 

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के ज्यादातर जिलों में बादल छाये रहे. कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. सोमवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. बारिश के चलते में तापमान में भी गिरावट आयी है. 

Tags:    

Similar News