MP Weather Update: आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदलने लगा है. जहाँ कुछ दिनों पहले प्रदेश में तेज गर्मी छायी हुई थी. प्रदेश में ठंडी हवा, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है.

Update: 2024-02-27 04:18 GMT
MP Weather Update: आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी
  • whatsapp icon

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदलने लगा है. जहाँ कुछ दिनों पहले प्रदेश में तेज गर्मी छायी हुई थी. प्रदेश में ठंडी हवा, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. सोमवार को भी कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. आज भी कई जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. वहीँ बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. आज यानी  27 फरवरी को भी कई जिलों में 27 कई हिस्सों में बारिश की सम्भावना जताई गयी है. वहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि के आसार है. बता दें नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलो में बारिश के आसार हैं. साथ ही इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में बादल छाये रहेंगे.

पिछले 24 घंटे में छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, मंडला, नर्मदापुरम और बुरहानपुर में जमकर बारिश हुई. वहीँ छिंदवाड़ा और बैतूल तेज वर्षा के साथ ओले भी गिरे। 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में हल्की बूंदाबांदी हुई है. बीते सोमवार को तामपान में काफी गिरावट आयी. 


Tags:    

Similar News