Employee Salary Increased News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलेरी में हुई बढ़ोतरी, जानिए कब से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
Employee Salary Increased News: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख़्यमंत्री मोहन यादव ने लाखों कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दिया है. प्रदेश के करीब डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन 2.94 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
Employee Salary Increased News
Employee Salary Increased News: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख़्यमंत्री मोहन यादव ने लाखों कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दिया है. प्रदेश के करीब डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन 2.94 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
2.94 प्रतिशत वेतन वृद्धि
जानकारी के मुताबिक़, संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में 2.94 प्रतिशत बढ़ाया गया है. संविदा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा. यानी, 31 मार्च 2025 तक जो वेतन मिल रहा है उसमें 1 अप्रैल से 2.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल होगी. इसका लाभ राज्य के करीब डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा.
वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश के वित्त विभाग ने संविदा अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. गुरुवार शाम को वित्त विभाग के उप सचिव पी. के. श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है. सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, राजस्व मंडल अध्यक्ष, सभी कलेक्टरों को वेतनवृद्धि के निर्देश जारी किये गए हैं. जिसमे कहा गया है, सामान्य प्रशासन विभाग के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर 01 अप्रैल, 2025 की स्थिति में पारिश्रमिक में वार्षिक वृद्धि की दर 2.94 प्रतिशत निर्धारित की गयी है."
संविदा अधिकारी-कर्मचारी महासंघ खुश नहीं
इधर, 2.94 प्रतिशत वेतन वृद्धि से संविदा अधिकारी-कर्मचारी महासंघ ज्यादा खुश नहीं है. उन्होंने नाराजगी जताई है. संविदा अधिकारी-कर्मचारी महासंघ का कहना है उन्हें 4 प्रतिशत तक की वृद्धि उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. संविदा पर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 12 हजार से लेकर 65 हजार रुपए प्रतिमाह तक है. अब उन्हें कर्मचारियों को 300 से 1500 रुपये तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. जो बेहद कम है.
पिछली संविदा नीति 2018 में महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि दोनों का प्रावधान था. कर्मचारियों को दो हजार से आठ हजार तक की वेतन वृद्धि का लाभ मिलता था. पिछली बार 2024-25 में यह वृद्धि 3.78 प्रतिशत की गई थी. वहीँ इस बार 2.94 प्रतिशत कर दी गयी है. जिससे संविदा अधिकारी-कर्मचारी महासंघ खुश नहीं है.