Police Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 699 पुलिसकर्मियों का तबादला, लम्बे समय से एक ही थाने में थे पदस्थ

Police Transfer News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में बदलाव हुआ हुई. देर रात एक साथ 699 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. जिसमें उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं.

Update: 2025-06-17 08:15 GMT

Police Transfer News

Police Transfer News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में बदलाव हुआ हुई. देर रात एक साथ 699 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. जिसमें उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं. 

भोपाल पुलिस मुख्यालय ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार उन पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है जो एक ही थाने और संभाग में लंबे समय से तैनात थे. इनकी लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं. वहीँ कई पुलिसकर्मी ऐसे भी है जिनका पहले भी इन थानों से ट्रांसफर किया जा चुका था इसके बावजूद इसी थाने में तैनात थे. पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देश के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आने वाले 37 थानों में तैनात पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया है. 

मुख्यालय से जारी आदेश में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों को तुरंत हटाने और नए स्थान पर भेजा जाने को कहा गया है. जिन पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है उनमे 30 उप निरीक्षक, 56 सहायक उप निरीक्षक, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षकों के नाम शामिल हैं. 

भोपाल से एक दिन पहले रतलाम जिले में भी एसपी अमित कुमार ने एक साथ 152 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की थी. ये पुलिस कर्मी चार पांच साल से एक ही पुलिस थाने मे पदस्थ थे. ट्रांसफर लिस्ट में सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हवलदार और आरक्षकों भी शामिल हैं. वहीँ पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 16 जून को एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी. पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 15 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया. इनमें 4 इंस्पेक्टर हैं और 11 कार्यवाहक निरीक्षक शामिल हैं. 

देखें पुलिस की ट्रांसफर लिस्ट

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News