MP Police News: सरकार का बड़ा एक्शन, IPS समेत 10 अधिकारियों को किया कार्यमुक्त, आखिर क्यों हुई ये कार्रवाई

MP Police News: मध्य प्रदेश की सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने दस अफसरों को कार्यमुक्त कर दिया है. जिसमे 2 आईपीएस अधिकारी भी शामिल है.

Update: 2025-03-25 05:15 GMT
IPS Transfer News: झारखंड में 7 IPS अधिकारियों का तबादला

IPS Transfer News

  • whatsapp icon

MP Police News: मध्य प्रदेश की सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने दस अफसरों को कार्यमुक्त कर दिया है. जिसमे 2 आईपीएस अधिकारी भी शामिल है. 

2 आईपीएस समेत दस अफसर कार्यमुक्त

जानकारी के मुताबिक़, तबादले के बाद भी ज्वाइन नहीं करने के चलते 2 आईपीएस और अन्य पुलिस कर्मचारियों पर यह कार्रवाई हुई है. राज्य सरकार पिछले दिनों भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया था. जिसके बाद सभी को तत्काल प्रभाव से निश्चित समय सीमा में अपने नई पदस्थापना वाली जगह ज्वाइन करना था. और इसकी सूचना शासन को देनी थी. लेकिन कुछ ही अफसरों ने ज्वाइन कर सूचित किया. जबकि कुछ अधिकारियों ने ज्वाइन नहीं किया. 

इस मामले को एमपी सरकार ने गंभीरता से लिया और अधिकारियों के कार्यमुक्ति का आदेश जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना किये जाने के चलते इनके खिलाफ विरुद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. इस सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है.

क्यों हुई कार्रवाई 

जिसमे कहा गया है भोपाल दिनांक 05 मार्च, 2025 एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 06.03.2025 द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक स्तर केभारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गये है. परन्तु इन अधिकारियों के आज दिनांक तक कार्यमुक्त होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में स्थानांतरित अधिकारियों को दिनाक 24.03.2025 अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से एकतरफा कार्यमुक्त किया जाता है. साथ ही निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करे. आदेश की अवहेलना पाये जाने पर आपके विरुद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी. 

जिन पुलिस अफसरों पर कार्रवाई हुई है उनमे दो आईपीएस अधिकारी और 8 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं. आईपीएस अधिकारी नरेंद्र रावत वर्तमान में सहायक पुलिस आयुक्त परदेशी पूरा इंदौर है. जिन्हे एडिशनल एसपी खरगोन भेजा गया था. आईपीएस करणदीप सिंह को इंदौर से एसडीओपी बालाघाट के पद पर तैनाती मिली थी. वहीँ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी प्रवीण भूरिया, विशाल सिंह, रश्मि मिश्रा, एडिशनल एसपी मनोहर सिंह, चंचल नागर , राकेश कुमार, मनोज कावेरती को कार्यमुक्त किया गया है. 

देखें आदेश




 



Tags:    

Similar News