MP Police Holiday News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर ब्रेक, SP को भी अब DGP से लेनी होगी इजाजत

MP Police Holiday News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के चलते पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने एक गोपनीय आदेश जारी किया है, जिसमें राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के छुट्टी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. आदेश के अनुसार, अब पुलिस अधीक्षक (SP), कमांडेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी लेने के लिए सीधे पुलिस महानिदेशक (DGP) से मंजूरी लेनी होगी.

Update: 2025-05-12 07:17 GMT

MP Police Holiday News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के चलते पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने एक गोपनीय आदेश जारी किया है, जिसमें राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के छुट्टी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. आदेश के अनुसार, अब पुलिस अधीक्षक (SP), कमांडेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी लेने के लिए सीधे पुलिस महानिदेशक (DGP) से मंजूरी लेनी होगी.

रविवार को जारी इस आदेश को सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर और आवश्यक कदम बताया जा रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने की प्रक्रिया के तहत यह निर्णय लिया गया है.

गोपनीय आदेश में क्या है विशेष

पुलिस मुख्यालय ने रविवार को जारी गोपनीय आदेश में साफ किया है कि DSP और ASP स्तर के अधिकारी अवकाश के लिए संबंधित ADG या IG से अनुमोदन प्राप्त करेंगे. SP, कमांडेंट, AIG और उससे ऊपर के अधिकारी अवकाश के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) से सीधे अनुमति लेंगे. यह आदेश सभी प्रकार के अवकाश चाहे वो मेडिकल, निजी या आकस्मिक पर लागू होगा. कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के छुट्टी पर नहीं जा सकेगा. यह आदेश सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेजा जा चुका है और इस पर तत्काल प्रभाव से अमल शुरू हो गया है.

भारत-पाक तनाव और सुरक्षा

भारत-पाक सीमा पर हाल ही में बढ़े तनाव और गोलीबारी की घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. देश के सभी राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मध्यप्रदेश भले ही सीमा से सीधे नहीं जुड़ा है, लेकिन आंतरिक सुरक्षा, आतंकी मॉड्यूल्स की गतिविधियों, और संवेदनशील जगहों की सुरक्षा के लिहाज़ से इसकी भूमिका अहम है. इसलिए प्रदेश की पुलिस को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है.

13 विभागों पर पहले ही लग चुकी है छुट्टी की रोक

इससे पहले मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के 13 महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी थी. इसमें राजस्व, स्वास्थ्य, गृह, ऊर्जा, परिवहन जैसे विभाग शामिल हैं. अब पुलिस विभाग पर भी यह निर्देश लागू हो गया है. प्रतिबंध सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक सतर्कता को बनाए रखने की दृष्टि से लागू किया गया है. अगर आने वाले दिनों में हालात सामान्य होते हैं तो सरकार इन प्रतिबंधों में ढील दे सकती है.

अब राज्य में किसी भी एसपी या उससे ऊपर के अधिकारी को अवकाश लेने से पहले डीजीपी की अनुमति लेनी होगी. इसका मतलब यह है कि जिला स्तर पर तैनात पुलिस प्रमुख अब स्वतंत्र रूप से छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे. वहीं, डीएसपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों की छुट्टी की जिम्मेदारी आईजी या एडीजी स्तर के अधिकारियों पर होगी.

Tags:    

Similar News