MP News: कलेक्टर-एसपी हटाये गए, गुना एक्सीडेंट मामले में सरकार की बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग में भी गिरी गाज...
भोपाल: गुना में हुए भीषण सड़क हादसे और 13 यात्रियों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है। साथ ही परिवहन विभाग में पदस्थ प्रमुख सचिव परिवहन और आयुक्त परिवहन के प्रभार भी बदले गए है। नीचे देखें...
शासन से जारी आदेशानुसार गुना कलेक्टर तरुण राठी की नवीन पदस्थापना अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन के पद पर की गई है। गुना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक को कलेक्टर गुना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री की नवीन पदस्थापना सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल करते हुए जिले के वरिष्ठतम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को गुना पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपने संबंधी आदेश जारी कर दिये गये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने अपर मुख्य सचिव गृह राजेश कुमार राजौरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को उक्त प्रभार से मुक्त करने संबंधी आदेश जारी किया है। शासन ने विशेष पुलिस महानिदेशक और परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को परिवहन आयुक्त के पदभार से मुक्त करने संबंधी आदेश भी जारी कर दिया है।