MP News: अपनों ने ही ठग लिए लाखों रुपये! 60 साल के बुजुर्ग से ठगी, हैरान कर देगा ये मामला

MP News: मध्यप्रदेश के अनुपपुर से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर के रख दिया है, जहां नाती – नातिन ने अपने ही नाना के साथ लाखो रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया हैं.

Update: 2025-10-18 13:01 GMT

MP News: आजकल ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इस बार जो ठगी मामला सामने आया है उसने सबको हैरान कर दिया है, मध्यप्रदेश के एक 50 साल के बुजुर्ग से लगभग 10 लाख रुपये तक की ठगी का मामला सामने आया, जैसे ही बुजुर्ग को ठगी का पता तुरंत थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है.

दरअसल पूरा मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर का है जहां पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां बिजुरी थाना क्षेत्र में एक पूर्व बुजुर्ग कालरी कर्मचारी से करीब 10 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में फरियादी के ही नाती और नातिन को गिरफ्तार किया है.

1 अक्टूबर को दर्ज करवाई गई शिकायत

पुलिस के अनुसार, 60 साल के राजकुमार पौराधार क्षेत्र में रहते हैं, उन्होंने 1 अक्टूबर को शिकायत दी थी कि उनके रिश्तेदार योगेश चंद्रा और उसकी पत्नी हेमा चंद्रा ने पीएफ फंड निकालने के नाम पर उनसे बड़ी रकम ऐंठ ली. इस धोखाधड़ी में एक अन्य व्यक्ति, मनोज गुप्ता का भी नाम सामने आया है, जिसने इस पूरा सहयोग किया.

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी, जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी दंपती ने योजना बनाकर पीड़ित को भरोसे में लिया और फर्जी दस्तावेज़ों तथा झूठे वादों के जरिए लगभग 10 लाख रुपये हड़प लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सबुत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Tags:    

Similar News