MP Narmadapuram : मानवता शर्मसार : ICU में भर्ती बेटे के लिए पिता ने माँगा रक्तदान, बदले में हैवानों ने माँगी शराब; इंकार करने पर बेरहमी से पिटाई

MP Narmadapuram : जिस रक्तदान को दुनिया में महादान का दर्जा प्राप्त है, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में उसी पवित्र कार्य को कुछ बदमाशों ने अपनी आपराधिक और नशे की लत को पूरा करने का ज़रिया बना लिया।

Update: 2025-12-15 12:02 GMT

 MP Narmadapuram : मानवता शर्मसार : ICU में भर्ती बेटे के लिए पिता ने माँगा रक्तदान, बदले में हैवानों ने माँगी शराब; इंकार करने पर बेरहमी से पिटाई

MP Narmadapuram : नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) : जिस रक्तदान को दुनिया में महादान का दर्जा प्राप्त है, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में उसी पवित्र कार्य को कुछ बदमाशों ने अपनी आपराधिक और नशे की लत को पूरा करने का ज़रिया बना लिया। एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटनाक्रम में, ICU में भर्ती अपने इकलौते बेटे की जान बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहे एक लाचार पिता की, ब्लड डोनेट करने आए युवकों ने इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी, क्योंकि उन्होंने खून के बदले शराब पिलाने से साफ़ इनकार कर दिया था। यह घटना न केवल अपराध की पराकाष्ठा है, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करती है।

MP Narmadapuram : आईसीयू में जीवन और मौत से जूझता मासूम

मामला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिला अस्पताल परिसर का है। पिपरिया के नयाटोली रायखेड़ी निवासी बबलू अहिरवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उनका बेटा गंभीर रूप से बीमार होने के कारण अस्पताल के ICU) में भर्ती था। डॉक्टरों ने जाँच के बाद बताया कि बच्चे का हीमोग्लोबिन स्तर (Hemoglobin Level) बेहद कम है और उसे तत्काल रक्त (Blood Transfusion) की आवश्यकता है।

अपने बेटे की जान बचाने की जद्दोजहद में बबलू अहिरवार ने आनन-फानन में एक परिचित युवक को रक्तदान के लिए फ़ोन किया। दोनों के बीच ब्लड डोनेशन को लेकर बात तय हुई और बबलू अहिरवार उस युवक से मिलने जिला अस्पताल परिसर पहुँचे, ताकि बच्चे को जल्द से जल्द जीवनदान मिल सके।

खून के बदले शराब की घिनौनी माँग

अस्पताल परिसर में मुलाकात होते ही, मानवता को झकझोर देने वाला मोड़ आया। आरोप है कि ब्लड डोनेट करने आए युवक और उसके साथियों ने बबलू अहिरवार से रक्तदान की शर्त के रूप में शराब की माँग कर दी।

बबलू अहिरवार, जो पहले से ही बेटे की चिंता में डूबे थे, ने इस अनैतिक माँग को साफ़ मना कर दिया। उन्होंने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया और अपनी मजबूरी बताई कि उनका बेटा ICU में है और वह शराब पिलाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह रक्तदान के बदले सिर्फ़ दुआएँ और धन्यवाद दे सकते हैं।

गिड़गिड़ाने पर भी हैवानों नहीं आई दया 

शराब की माँग पूरी न होने से आक्रोशित होकर आरोपी युवकों ने हैवानियत की हद पार कर दी। आरोपियों ने बबलू अहिरवार को घेर लिया और बेरहमी से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बबलू अहिरवार लगातार चीखते रहे और मेरा बेटा ICU में भर्ती है, मेरी मदद करो कहते हुए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन बदमाशों ने उनकी एक न सुनी।

पूरी घटना जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील परिसर में हुई, जहाँ लोग जीवन की आस लेकर आते हैं। मारपीट का यह मंज़र देखकर भी उन आरोपियों ने इंसानियत का कोई परिचय नहीं दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे मध्य प्रदेश में सनसनी फैला दी है और लोग अपराधियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

जैसे ही यह गंभीर मामला पुलिस के संज्ञान में आया, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, नर्मदापुरम पुलिस ने पीड़ित पिता बबलू अहिरवार की शिकायत के आधार पर तत्काल पाँच आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि रक्तदान जैसे पवित्र कार्य को कलंकित करने वाले और एक लाचार पिता को बेरहमी से पीटने वाले इन सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटना की पुनरावृत्ति न हो।

यह घटना उन लोगों के लिए एक कड़ा सबक है जो नशे की पूर्ति के लिए जीवनदान को एक सौदा बनाने की कोशिश करते हैं। इस पूरे मामले ने समाज में रक्तदान की आड़ में चल रहे अनैतिक धंधों और नशे की बढ़ती लत पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

Tags:    

Similar News