MP में खाद संकट: सांसद के पत्र पर सियासी बवाल; बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने..जानिये क्या है पूरा विवाद
मध्य प्रदेश के सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने खाद वितरण व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार को घेरा है। गणेश सिंह ने एक पत्र जारी कर किसानों की परेशानियों को उजागर किया है, सांसद के पत्र को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है।
Fertilizer crisis in MP: Political uproar over MP's letter; BJP and Congress face to face.. know what is the whole controversy
भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों को खाद की कमी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रीवा और सतना जैसे जिलों में किसानों की लंबी कतारें, लाठीचार्ज और महंगे दामों पर खाद की बिक्री को लेकर खूब हंगामा हो रहा है। इस मामले ने तब और तूल पकड़ा, जब सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं को उठाया।
सांसद ने पत्र में क्या कहा?
सांसद गणेश सिंह ने अपने पत्र में साफ लिखा कि, खाद वितरण की व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि 'डबल लॉक व्यवस्था' के तहत केवल सहकारी समितियों के सदस्यों को ही खाद मिल पा रही है, जबकि छोटे और गरीब किसान भटक रहे हैं। साथ ही, निजी दुकानों पर खाद ऊंचे दामों पर बिक रही है, जिससे किसानों को मजबूरन खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस व्यवस्था को तुरंत सुधारने की मांग की और कहा कि उनकी पार्टी इस काम में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है।
कांग्रेस हुई हमलावर, जीतू पटवारी ने कसा तंज
जैसे ही सांसद गणेश सिंह का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कांग्रेस ने इसे बीजेपी सरकार पर हमला करने का मौका मान लिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स (ट्विटर) पर सांसद के पत्र को शेयर करते हुए लिखा कि "हम तो पहले ही कहते थे, यह सरकार निकम्मी है।" उन्होंने यह भी कहा कि "भाजपा का विधायक कॉलर पकड़कर कहता है, भाजपा सांसद पत्र लिखकर कहता है और किसान लाइन में लगकर कहते हैं कि यह सरकार निकम्मी है।" पटवारी ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि किसानों को खाद कब मिलेगी।
सांसद गणेश सिंह का पलटवार
जीतू पटवारी के इस हमले के बाद, सांसद गणेश सिंह ने भी तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ किसानों को राहत दिलाना था, लेकिन जीतू पटवारी ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मनगढ़ंत पोस्ट लिखी। उन्होंने पटवारी के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार किसानों के साथ खड़ी है और प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। गणेश सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के अच्छे कामों को देखकर कांग्रेस बौखला गई है। इस पुरे घटना ने मध्य प्रदेश की राजनीती में सियासी उबाल ला दिया है, अब देखना यह है कि क्या सरकार किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं।