MP IPS Transfer News: मध्यप्रदेश में 3 आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी, राकेश कुमार नगरीय पुलिस इंदौर के नए पुलिस आयुक्त
MP IPS Transfer News: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में 4 फरवरी को राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
Transfer News
MP IPS Transfer News: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में 4 फरवरी को राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर कार्यरत डीपी गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/परिवहन आयुक्त ग्वालियर पद पर नियुक्त किया गया है।
राकेश गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल से हटाकर अटरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस आयुक्त, जिला इंदौर पद पर तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय (भोपाल) (गुप्तावती) में पुलिस महानिरीक्षक पद पर कार्यरत आईपीएस अफसर अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल पर पर नियुक्त किया गया है। साथ ही इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।